देश

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने PM मोदी के बयान पर पलटवार किया, कहा-प्रधानमंत्री मोदी की भाषा और बयान उनके डर का प्रमाण हैं!

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार किया है.

मंगलवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में एकजुट हो रहे विपक्ष को भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन बताया था.

सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी की भाषा और बयान उनके डर का प्रमाण हैं. 9 साल सत्ता में रहने के बाद मोदी जी के अंदर यह दम नहीं है कि अपने काम पर वोट माँग लें.”

“आज भी सिर्फ़ और सिर्फ़ विपक्ष के ख़िलाफ़ ज़हर उगल रहे हैं और अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. जिस प्रधानमंत्री की नाक के नीचे देश का सबसे बड़ा अडानी महाघोटाला हुआ हो उसकी हिम्मत कैसे है भ्रष्टाचार पर अपना मुँह खोलने की?”

“जो प्रधानमंत्री पानी पी पी के विपक्ष के कुछ नेताओं को भ्रष्टाचार पर कोसे और फिर कुछ ही घंटों बाद पार्टी तोड़ कर उन्हें अपनी सरकार में शामिल करे, वो दोहरे मापदंड का जीता जागता सबूत है.”

“आपकी बदले की भावना से प्रेरित केस भी आपकी बातों की ही तरह फ़र्ज़ी और निराधार हैं और लगे हाथ एक बात ज़रूर बताइएगा मोदी जी, बड़ा सीना ठोक कर चिल्लाते थे ‘एक अकेला एक अकेला’ तो अब 38 औरों की ज़रूरत क्यों आन पड़ी?”

Supriya Shrinate
@SupriyaShrinate
प्रधानमंत्री मोदी की भाषा – और बयान उनके डर का प्रमाण हैं।

▪️9 साल सत्ता में रहने के बाद मोदी जी के अंदर यह दम नहीं है कि अपने काम पर वोट माँग लें।

▪️आज भी सिर्फ़ और सिर्फ़ विपक्ष के ख़िलाफ़ ज़हर उगल रहे हैं – और अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।

▪️जिस प्रधानमंत्री की नाक के नीचे देश का सबसे बड़ा अडानी महाघोटाला हुआ हो उसकी हिम्मत कैसे है भ्रष्टाचार पर अपना मुँह खोलने की?

▪️जो प्रधानमंत्री पानी पी पी के विपक्षी के कुछ नेताओं को भ्रष्टाचार पर कोसे और फिर कुछ ही घंटों बाद पार्टी तोड़ कर उन्हें अपनी सरकार में शामिल करे – वो दोहरे मापदंड का जीता जागता सबूत है।

▪️अब विपक्ष को एक साथ देख कर मोदी जी का गला सूख रहा है, तो हमलावर दिखने की कोशिश कर रहे हैं। अरे 9 साल से ऊपर सत्ता में आप हैं – अगर एक भी असली केस होता तो आप कुछ कर पाते

▪️आपके बदले की भावना से प्रेरित केस भी आपकी बातों की ही तरह फ़र्ज़ी और निराधार है।

▪️और लगे हाथ एक बात ज़रूर बताइएगा मोदी जी – बड़ा सीना ठोक कर चिल्लाते थे ‘एक अकेला एक अकेला’ तो अब 38 औरों की ज़रूरत क्यों आन पड़ी?

▪️कब तक आँख में धूल झोंक कर, लोगों को आपस में लड़ा कर अपनी दुकान चलाते रहिएगा?

▪️लेकिन आपका यह डर देखकर अच्छा लगा, जनता का यह ख़ौफ़ तो होना ही चाहिए – ख़ासतौर से उस जनता का जिसको आपने 9 साल से ऊपर ठगा है।

 

 

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “भारत की बदहाली के जिम्मेदार कुछ लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं.”

पीएम मोदी ने कहा, “2024 के लिए 26 होने वाले राजनीतिक दलों पर ये बड़ा फिट बैठता है कि ये लोग गा कुछ रहे हैं, हाल कुछ है, लेबल कुछ है और माल कुछ है…इनकी दुकान पर दो चीजों की गारंटी मिलती है. ये अपनी दुकान पर जातिवाद का जहर बेचते हैं और दूसरा असीमित भ्रष्टाचार करते हैं. आज कल ये लोग बेंगलुरु में जुटे हैं.”

उन्होंने कहा, “जब ये लोग कैमरे के सामने एक फ्रेम में आ जाते हैं तो पहला विचार देश के लोगों के मन में यही आता है कि लाखों करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार. इसलिए देश की जनता कह रही है कि ये तो कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन हो रहा है.”

पीएम मोदी ने कहा, “इस बैठक की एक और खास बात है, अगर कोई करोड़ों रुपये के घोटाले में जमानत पर है तो उसे बहुत सम्मान की नजर से देखा जाता है. अगर पूरा का पूरा परिवार जमानत पर है तो उसकी और ज्यादा खातिर होती है.”

मंगलवार को बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक का दूसरा दिन है. इस बैठक में 26 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया.

दूसरी तरफ दिल्ली में भी एनडीए गठबंधन की बैठक हो रही है, जिसमें 38 राजनीतिक दल शामिल हैं.