
आदिपुरुष फ़िल्म को लेकर नेपाल में शुरु हुए विरोध का दायरा लगातार बढ़ रहा है. फिल्म के एक संवाद पर आपत्ति जताते हुए इसे राजधानी काठमांडू के बाद अब पोखरा में भी बैन कर दिया गया है.
काठमांडू शहर में अगले आदेश तक सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन को भी रोक दिया गया है. नेपाल में फिल्म के उस डायलॉग को लेकर ज़बरदस्त आपत्ति जताई जा रही है, जिसमें ‘सीता को भारत की बेटी’ बताया गया है.
VIDEO | Screening of all Hindi films, including "Adipurush", was banned in Nepal's Kathmandu and Pokhara on Monday following a controversy over its dialogues.
"No Hindi film will be allowed to run in Kathmandu Metropolitan City until the dialogue "Janaki (Sita) is India's… pic.twitter.com/lPmEFbQKAf
— Press Trust of India (@PTI_News) June 19, 2023