उत्तर प्रदेश राज्य

कानपुर : पनकी मंदिर चौकी इंचार्ज ने दिलाया ग़रीब ट्रक ड्राइवर को इंसाफ़ : कुशल गुप्ता की रिपोर्ट

पत्रकार कुशल गुप्ता ·
==========
·
*मामला थाना पनकी के पनकी मंदिर चौकी का*
*पनकी मंदिर चौकी इंचार्ज ने दिलाया गरीब ट्रक ड्राइवर को इंसाफ*

*कानपुर का कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कानपुर में कमिश्नरी लागू कर दी गई है,और जिसके परिणाम स्वरूप आईपीएस की संख्या भी पहले की तुलना में बढ़ा दी गई है। यानी अब अराजकता और अपराध को किसी भी हाल में ना बर्दाश्त करने हेतु कार्यपालिका और व्यवस्थापिका ने अपनी कमर कस ली है,लेकिन थाना पनकी क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत पनकी मंदिर चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार आरजकता का माहौल निर्मित करने वालो का साथ देते नजर आ रहे हैं दरअसल अभी हाल ही में काली मठिया से चंद कदम दूरी पर रहने वाले ट्रक ड्राइवर ऋषि कुमार यादव ने चौकी इंचार्ज से शिकायत की, कि दबंगों ने उनसे दारु पीने रुपए मांगे हैं और नहीं देने पर गाली गलौज की और उसकी आजीविका का साधन ट्रक को नेस्तनाबूद करने के इरादे से ट्रक में तोड़फोड़ कर दी।फिर क्या था?चौकी इंचार्ज कार्यपालिका के कार्य को छोड़कर न्यायपालिका की कुर्सी में जा बैठे…। उन्होंने ट्रक से तोड़फोड़ करने वालों से संपर्क साधा, और दारू पीकर तोड़फोड़ करने वालों से गाड़ी की मरम्मत को करवा देने की रजामंदी पर समझौता करवा दिया…।*

1- मदिरापान करने के उपरांत गाड़ी में तोड़फोड़ करने के एवज में मात्र गाड़ी की मरम्मत इस बात का संकेत करती है कि अराजक तत्व पुनः अराजकता निर्मित करेंगे।क्योंकि उसे मालूम है कि अगर जेब में नोट की गड्डी है तो फिर अपराधी का कोई कुछ नहीं कर सकता!

2- उपनिरीक्षक से निरीक्षक बने चौकी इंचार्ज आरजकता फैलाने वालों पर की गई मेहरबानी यानी भविष्य में आरजकता फैलाने का उत्साह वर्धन।

3- शिकायतकर्ता के मन में भविष्य को लेकर डर बना रहेगा कि पता नहीं कब? अराजकता फैलाने वाले पुनः उस पर हमला कर दें।

4- न्यायपालिका के कार्यक्षेत्र को अधिकृत करने का अधिकार चौकी को कैसे मिल गया?

*पत्रकार कुशल गुप्ता*…
*मो. 9125460104-9219134845*