उत्तर प्रदेश राज्य

कानपुर : हिस्ट्रीशीट ने की आत्महत्या, पुलिस पर लगा उत्पीड़न का आरोप!

कानपुर देहात में झींझक के द्वारिकागंज निवासी एक युवक ने शनिवार रात जहर खा लिया। जानकारी पर परिजन उसे सीएचसी और वहां से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को पोस्टमार्टम हाउस में युवक के भाई ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। कहा कि इसी के डर से भाई ने जहर खाया है। हालांकि परिजनों ने मामले में अभी तक तहरीर नहीं दी है।

द्वारिकागंज निवासी राकेश कुमार शुक्ला के बेटे करुणेश उर्फ करुणाशंकर (30) पर हत्या के प्रयास, आर्म एक्ट व चोरी के केस दर्ज थे। उसकी हिस्ट्रीशीट भी खुली थी। मौजूदा समय में वह जमानत पर आया था। शनिवार रात उसने घर पर जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। वहां पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने करुणेश को मृत घोषित कर दिया।

रविवार को पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई इंद्रेश शुक्ला ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व पनकी थाना पुलिस घर पहुंची थी और वर्ष 2010 में हुई किसी चोरी के मामले का करुणेश को नोटिस देना चाहती थी। साथ में झींझक चौकी पुलिस भी थी। नोटिस पर नाम आदि का ब्योरा दर्ज नहीं था। इसे लेने का दबाव पुलिस बना रही थी।

इसे लेने से इनकार किया तो बाद में नोटिस पर नाम, पता व केस का ब्योरा दर्ज कर दिया, जबकि पिता का नाम सही नहीं अंकित था। मुकदमे में फर्जी फंसाने के प्रयास और बार बार घर पर पुलिस के आने से भाई करुणेश तनाव में था। आरोप लगाया कि इसी के डर से शनिवार की रात में भाई ने जहर खा लिया। उसकी मौत के बाद पत्नी सोनी और पुत्र रुद्र और आयुष बिलख पड़े।

हालांकि इंद्रेश ने पुलिस पर लगाए आरोपों में लिखित तहरीर नहीं दी है। मंगलपुर थाने के इंस्पेक्टर अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस पर लगाए गए आरोपों की जानकारी नहीं है। मामला झींझक चौकी पुलिस से संबंधित नहीं है। चौकी प्रभारी को भेजकर जानकारी ली जाएगी।