विशेष

”कारण, नागरिकता, पति, पत्नी”…पाकिस्तान में जन्मी ”सीमा हैदर” इतनी शानदार ”हिंदी” कैसे बोल रही है, सीमा का लहजा उसके ससुर और पति से कहीं मेल नहीं खाता है : रिपोर्ट

सीमा हैदर नाम की एक महिला आजकल भारत में चर्चाओं में है, ये महिला पाकिस्तान से संयुक्त अरब अमीरात पहुंची, वहां से नेपाल, और नेपाल से भारत में दाख़िल हुई थी, ये अपने साथ अपने चार बच्चों को भी लायी है, इसके पास चार मोबाइल चालू हालत में और एक ख़राब बरामद हुआ बताया जाता है, इस महिला के पास 6 पासपोर्ट भी मिले हैं, एक इसका अपना है और चार चारों बच्चों के हैं, सवाल इस महिला की बोलचाल और उसमे इस्तेमाल होने वाले ”शब्दों” लहजे को लेकर खड़े हो सकते हैं, इसकी भाषा किसी भी तरह से मुस्लिम परिवारों जैसे नहीं है और दो तीन महीने में इतनी अच्छी हिंदी बोलना सीख पाना आसान नहीं वो भी हिंदी लहजे के साथ, इसकी बातचीत में उर्दू कहीं देखने को नहीं मिलती है, ये पाकिस्तान के कराची शहर में भी रही है, कराची में ख़ालिस ”उर्दू” ज़बान बोली जाती है, कम ही लोग सिंधी, पंजाबी बोलते हैं, सीमा हैदर के ससुर और पति के जो वीडियो आ रहे हैं उनमे जो भाषा बोली जा रही है इसकी उनसे कहीं मेल नहीं खाती है

सीमा हैदर कहीं कोई जासूस तो नहीं है, कहीं इसे ISI ने तो ट्रेंड नहीं किया है, सवाल दिल में पैदा होना वाजिब हैं, ये महिला कौन है ये शायद बहुत कुछ ऐसा है जो बता नहीं रही है?

UP Tak
@UPTakOfficial
पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य मामले में महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे विभागीय जांच में दोषी पाए गए हैं। जांच के बाद मनीष दुबे के निलंबन की संस्तुति की गई है।

डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड बीके मौर्या को सौंप दी है। जांच में मनीष दुबे के 3 मामलों का जिक्र करते हुए विभाग की छवि को धूमिल करने का दोषी पाया गया है।

जांच रिपोर्ट के आधार पर मनीष दुबे के निलंबन की सिफारिश कर दी गई है। जांच रिपोर्ट अब शासन को भेजी जाएगी, जिसके बाद मनीष दुबे पर कार्रवाई तय होगी।

Avi Dandiya
@avidandiya

एक बार और बोल रहा हूँ इन जाहिलों की भीड़ से अपना सनातन धर्म बचा लो, यह भीड़ देश और समाज पर कलंक है

Abhinav Mishra
@abhinav_blogger
अभी पाकिस्तान महिला नागरिक सीमा हैदर का BBC को दिया #इंटरव्यू देखा।

इंटरव्यू से ये महिला बहुत शातिर लग रही हैं। किसी एंगल से यह महिला भटकी हुई पाकिस्तानी नहीं लगती हैं। 🤔

पता नहीं क्यों मुझे इस महिला पर बहुत संदेह हो रहा हैं। हालांकि पाकिस्तान सेना को अगर लगता है, की उनका खेल यहां चलेगा, तो वो गलत सोच रहे है।

मैं भारत सरकार से कहना चाहूंगा कि तुरंत दोनों के #PUBG एकाउंट ओर सोशल मीडिया एकाउंट की जांच की जाये, वैसे भारत मे यह गेम 1 साल के लिये बंद भी था। तो सवाल ये है कि यहां का लड़का यह गेम कैसे खेलता था।

Puneet Kumar Singh
@puneetsinghlive
शिव को मानने वाले ऐसी हुड़दंगई कैसे कर सकते है?

हरिद्वार के मंगलोर मंडी के पास कार बैक करते हुए कावड़ियों से टकरा गई इसके बाद कावड़ियों ने कार को मिल पलट दी.

कार चलाने वाला मुस्लिम था, कार में उसकी फैमिली भी थी और कार पलटते वक़्त वहां मौजूद पुलिस क्या कर रही थी?

कुछ लोगों का कहना है कि कावड़िया ले जाते वक़्त किसी चीज़ को छू नही सकते है, तब तो जितने लोगों ने बवाल काटा कार को धकेला वो भी अशुद्ध हो गए होंगे और कार उन सब से तो नही टकराई थी.

Arpita Shaiva
@arpispeaks
सीमा हैदर : 4 बच्चे,उम्र 27 साल।
5वी पास होकर – फंराटेदार इंगलिश बोलना,
कंप्यूटर चलाने की बहुत अच्छी नोलेज होना,
पांच पांच पासपोर्ट होना,
तीन तीन मोबाइल फोन का होना,
सिमकार्ड का पाया जाना,
भाई पाकिस्तान सेना में होना,
पाकिस्तान से दुबई,
दुबई से नेपाल ,
चुपके से नेपाल के रास्ते भारत आना,
आते ही तुरन्त साड़ी,नमस्ते,अभिवादन,सादगी व भारतीय परिवेश में ढल जाना, फर्राटेदार हिंदी व अँग्रेजी बोलना,उर्दू का एक लफ्ज़ भी जुबान पर नहीं आने देना…।
मीडिया इंटरव्यू कर रहा है… ये कोई उत्सव मनाने की विषय नहीं, गंभीर चिंता की विषय है।

Mayur Patel
@_HinduSena_
बहुत बड़ा झोल है इसमें, ये दोनो को जरा अच्छे से देखो क्या ये दोनो मां बेटा की जोड़ी नही लगती है?

दोनो की उम्र में भी काफी फर्क नजर आ रहा है।

सीमा को देख कर कौन बोलेगा की ये pubg खेलना भी जानती होगी?

इन दोनो के घर वालो से तबियत से पूछताछ होनी चाहिए, जरूर दोनो के परिवार भी नकली ही निकलेंगे।

साल दो साल की हिस्ट्री खंगालनी चाहिए दोनो की, pubg के अकाउंट, कॉल रिकॉर्ड आदि सब कुछ।

उम्मीद है कुछ दिनों में इनका भांडा फूटेगा

Wasiuddin Siddiqui
@WasiuddinSiddi1
सीमा हैदर कितनी बड़ी कलाकार है उसको कोई सुरह नही आता है नमाज रमजान में पढ़ी थी अब सब भूल गयी है उसका पति उसको प्यार नही करता था फिर भी चार बच्चे पैदा हो गये पाकिस्तान में रहने वाली औरत फर्राटेदार अंग्रेजी हिन्दी बोलती है और उर्दू का एक अल्फ़ाज़ जुबान पर नही आता है चार पाँच पासपोर्ट है आप कह रहे है कि हम चिढ़ रहें हैं कि मुस्लिम औरत हिन्दू के पास आ गयी !!
ये बड़ी शातिर औरत है इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद हमारी सुरक्षा एजेंसियों के आँख में धूल झोंककर भारत कैसे आ गयी हमारें सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है सचिन और सीमा हैदर से कड़ाई से पूछताछ होनी चाहिये !!
हिन्दू मुस्लिम और नफरत से ऊपर उठकर एक बार सोचिये सचिन और सीमा हैदर के क्या मनसूबे है गहनता से खुफिया एजेंसी जाँच करें !!
देश का कोई भी सच्चा मुसलमान ये नही चाहेगा कि किसी दूसरें देश का दुश्मन हमारे देश की एकता और अखंडता के साथ कोई खिलवाड़ करें क्योंकि ये मुल्क हम सबका है और मुल्क से प्रेम करने वाला शख्स चाहे वो हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई किसी भी मजहब से हो वो अपने मुल्क के साथ गद्दारी नही कर सकता है !!

Aafrin
@Aafrin7866
सीमा हैदर पर बिलकुल विश्वास नहीं करना चाहिए इसकी सारी बातें मनगढ़ंत कहानी के सिवा कुछ नहीं है 100% झूठ बोल रही है गिरफ्तारी से बचने के लिए।
हो सकता है सीमा हैदर पाकिस्तानी सरकार और ISI की एजेंट हो और पाकिस्तान के किसी नापाक इरादे को कामयाब करने के लिए किसी मिशन पर भारत आई हो?

Manish Kaptta
@manishkaptta
युवाओं को एक ब्रांडेड अफीम दे के बेरोजगार, निक्कमा, नाकारा और नपुंसक बना दीया गया है ये अफीम राष्ट्रवाद और धर्म की पैकिंग में संघ की हर शाखा में उपलब्ध है वो भी मुफ्त, अफीम को बेचने वाले किसी भी नेता बेटा इस झुंड में नही ।ये नपुंसक झुंड अपने हक के लिए कभी आवाज नहीं उठाएगा

डिस्क्लेमर : ट्वीट्स में लोगों के अपने निजी विचार और जानकारियां हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है