देश

कार्तिक भील हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर बागोड़ा उपखंड मुख्यालय पर सौपा ज्ञापन !!वीडियो!!: राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

कार्तिक भील हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर बागोड़ा उपखंड मुख्यालय पर सौपा ज्ञापन।

बागोड़ा में सिरोही के शिवगंज में कार्तिक भील की हत्या के खुलासे की मांग को लेकर बागोड़ा तहसीलदार चमनलाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन में बताया कि कार्तिक भील की हत्या के बाद प्रदेश भर में आदिवासी समाज के लोग आक्रोशित हैं । शिवगंज में कार्तिक भील पर अज्ञात लोगों ने हमला किया था जिसके बाद गंभीर चोटे आने से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन गम्भीर प्राणघातक हमला होने से कार्तिक की 12 दिन बाद गुजरात के वाईब्रेंट हॉस्पिटल में मौत हो गईं । कार्तिक की मौत के बाद लगातार जिला मुख्यालय पर धरना जारी है । बारहवें दिन तक न्याय नहीं मिलने पर आज बागोड़ा तहसीलदार चमनलाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर कर जल्द से जल्द मुख्य मांगो को मान कर न्याय दिलाने की मांग की गयी है । इस दौरान काफी संख्या मे आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे ।