उत्तर प्रदेश राज्य

कावरियों पर हेलीकाप्टर से फूलों की बारिश और ईद-उल-अज़हा पर सड़क पर नमाज़ न हो इसके लिए पुलिस ने मस्जिदों पर आदेश चस्पा किए!

मौका कोई मुसलमानों के त्यौहार का हो या फिर मुहर्रम, ईद-ए-मिलदुनबी के जुलुस वगैरह का, सरकारें सख्ती बरतना शुरू कर देती हैं, हर कोई जानता है कि सड़क, खाली मैदान में नमाज़, इबादत, मज़हबी कार्यक्रम नहीं होते हैं, लेकिन अगर कहीं जगह की कमी हो तो उसके लिए प्रशासन से इजाजात भी मांग ली जाती है, लेकिन एक वर्ग के लोगों के साथ ही फ़र्क़ वाले काम क्यों होते हैं, एक तरफ तो सरकार के बड़े-बड़े अधिकारी कावरियों के ऊपर हेलीकाप्टर से फूलों की बारिश करते हैं दूसरी तरफ आप दूसरे वर्ग के साथ अलग तरह से बर्ताव करते हैं

देश के अंदर लम्बे वक़्त से भेदभाव किया जा रहा है, इससे समाज में चिंता पैदा होती है, लोगों में असुरक्षा का भाव पैदा होता है, अपने ही लोगों के प्रति अविश्वास पैदा होता है

ईद उल अजहा पर सड़क पर नमाज न हो इसके लिए पुलिस ने पूरी सख्ती बरतनी शुरू कर दी हैं। बुधवार को पुलिस ने मस्जिदों पर आदेश चस्पा किए हैं। इसमें सीधे कहा गया है की ईदगाह या मस्जिदों के बाहर नमाज अदा की गई तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तत्काल रिपोर्ट दर्ज की जायेगी। ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

मेरठ : ईद उल अजहा पर सड़क पर नमाज न हो इसके लिए पुलिस ने पूरी सख्ती बरतनी शुरू कर दी हैं। बुधवार को पुलिस ने मस्जिदों पर आदेश चस्पा किए हैं। इसमें सीधे कहा गया है की ईदगाह या मस्जिदों के बाहर नमाज अदा की गई तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तत्काल रिपोर्ट दर्ज की जायेगी। ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

पुलिस की ओर से सभी मस्जिदों पर ऐसे आदेश चस्पा किए जाते रहे। 9 से लेकर मुस्लिम वर्ग के चेहरों पर खौफ देखा गया। पूरे दिन मेरठ में ये आदेश चस्पा करने के क्रम जारी रहा।

इस बारे में जब मस्जिदों के मुतवल्ली और इमाम से बातचीत का प्रयास किया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया केवल इतना कहा सरकार के जो आदेश है उसे सभी आमो ख़ास को अवगत करा दिया गया हैं। उन्हें इसका पालन करना चाहिए।

इससे पहले देवबंद स्थित दारुल उलूम ने भी की ओर से अपील जारी करते हुए कहा था कि हमारे बड़े बुजुर्गों ने हमेशा प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से मना किया है इसलिए हर मुसलमान इसका ख्याल रखें और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से दूर रहे। यह भी कहा कि खुले में और सड़कों व रास्तों पर कुर्बानी बिल्कुल न करें।

 

Avp 𝙒𝙧𝙞𝙩𝙚𝙧, 𝙎𝙤𝙘𝙞𝙖𝙡 𝘼𝙘𝙩𝙞𝙫𝙞𝙨𝙩
@Adarshvwastha
खरी खरी :मेरठ ‘सड़क पर नमाज अदा की तो होगी एफआईआर ‘, ईद-उल-अजहा से पहले मस्जिदों पर पुलिस द्वारा चस्पाए गए आदेश


Aazam Khan Rajasthan عازم خان
@Munna___King
सड़क पर नमाज अदा की तो होगी FIR’ ईद-उल-अजहा से पहले मस्जिदों पर पुलिस ने चस्पा किए आदेश
सड़क पर सिर्फ नमाज़ ही नही हो सकती है,
नमाज़ को छोड़कर सड़क पर सब काम हो सकते है, सड़क पर दंगे हो सकते है,
रेप हो सकते है,एक धर्म के खिलाफ़ विवादित नारे लगाए जा सकते है, हेट क्राइम सड़क पर हो सकते है,नमाज़ को छोड़कर सड़क पर सब काम हो सकते है,हर समाज की धार्मिक एक्टिविटी बंद होनी चाहिए सिर्फ मुस्लिम समुदाय को ही टारगेट क्यों किया जा रहा है? सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ाया जाता है,वह भी बंद होना चाहिए बीच सडको पर बजरंग दल अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देते है,यह सब बंद होना चाहिए