मौका कोई मुसलमानों के त्यौहार का हो या फिर मुहर्रम, ईद-ए-मिलदुनबी के जुलुस वगैरह का, सरकारें सख्ती बरतना शुरू कर देती हैं, हर कोई जानता है कि सड़क, खाली मैदान में नमाज़, इबादत, मज़हबी कार्यक्रम नहीं होते हैं, लेकिन अगर कहीं जगह की कमी हो तो उसके लिए प्रशासन से इजाजात भी मांग ली जाती है, लेकिन एक वर्ग के लोगों के साथ ही फ़र्क़ वाले काम क्यों होते हैं, एक तरफ तो सरकार के बड़े-बड़े अधिकारी कावरियों के ऊपर हेलीकाप्टर से फूलों की बारिश करते हैं दूसरी तरफ आप दूसरे वर्ग के साथ अलग तरह से बर्ताव करते हैं
देश के अंदर लम्बे वक़्त से भेदभाव किया जा रहा है, इससे समाज में चिंता पैदा होती है, लोगों में असुरक्षा का भाव पैदा होता है, अपने ही लोगों के प्रति अविश्वास पैदा होता है
#WATCH तमिलनाडु: कोयंबटूर में ईद उल-अज़हा के अवसर पर लोगों ने मस्जिद में नमाज अदा की। pic.twitter.com/kfDXHkTvLp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2023
ईद उल अजहा पर सड़क पर नमाज न हो इसके लिए पुलिस ने पूरी सख्ती बरतनी शुरू कर दी हैं। बुधवार को पुलिस ने मस्जिदों पर आदेश चस्पा किए हैं। इसमें सीधे कहा गया है की ईदगाह या मस्जिदों के बाहर नमाज अदा की गई तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तत्काल रिपोर्ट दर्ज की जायेगी। ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
मेरठ : ईद उल अजहा पर सड़क पर नमाज न हो इसके लिए पुलिस ने पूरी सख्ती बरतनी शुरू कर दी हैं। बुधवार को पुलिस ने मस्जिदों पर आदेश चस्पा किए हैं। इसमें सीधे कहा गया है की ईदगाह या मस्जिदों के बाहर नमाज अदा की गई तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तत्काल रिपोर्ट दर्ज की जायेगी। ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
पुलिस की ओर से सभी मस्जिदों पर ऐसे आदेश चस्पा किए जाते रहे। 9 से लेकर मुस्लिम वर्ग के चेहरों पर खौफ देखा गया। पूरे दिन मेरठ में ये आदेश चस्पा करने के क्रम जारी रहा।
काज़ी जिला रामपुर सैय्यद अहमद अली उर्फ खुशनूद मियां द्वारा ईद उल-अजहा की नमाज सडकों पर अदा न करने आदि के सम्बन्ध में जनपद वासियों से की गयी अपील#UPPolice#RampurPolice pic.twitter.com/JqsR6Cc4Gs
— Rampur police (@rampurpolice) June 28, 2023
इस बारे में जब मस्जिदों के मुतवल्ली और इमाम से बातचीत का प्रयास किया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया केवल इतना कहा सरकार के जो आदेश है उसे सभी आमो ख़ास को अवगत करा दिया गया हैं। उन्हें इसका पालन करना चाहिए।
मौलवी फैजान खान इमाम जामा मस्जिद रामपुर द्वारा ईद उल-अजहा की नमाज सडकों पर अदा न करने आदि के सम्बन्ध में जनपद वासियों से की गयी अपील#UPPolice#RampurPolice pic.twitter.com/nSV3e7Ka0G
— Rampur police (@rampurpolice) June 28, 2023
इससे पहले देवबंद स्थित दारुल उलूम ने भी की ओर से अपील जारी करते हुए कहा था कि हमारे बड़े बुजुर्गों ने हमेशा प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से मना किया है इसलिए हर मुसलमान इसका ख्याल रखें और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से दूर रहे। यह भी कहा कि खुले में और सड़कों व रास्तों पर कुर्बानी बिल्कुल न करें।