मनोरंजन

किंग ख़ान शाहरुख ख़ान स्टारर पठान 12 मई को बांग्लादेश में रिलीज हो रही है, फ़िल्म की रिलीज़ से पहले ही सारे शो हाउसफुल हो गए!

मनोरंजन की चकाचौंध भरी दुनिया में हर दिन कुछ नया और दिलचस्प होता रहता है। फैंस भी अपने चहेते सितारों की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। यही वजह है कि फिल्म और टीवी जगत के सितारे खुद भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को समय-समय पर अपडेट देते नजर आते हैं।  हम भी फिल्मी रैप के जरिए आपको मनोरंजन जगत की दिनभर की 10 बड़ी खबरों से रूबरू कराते हैं।

 जानते हैं कि आज दिनभर में इंडस्ट्री में क्या-क्या खास हुआ…

बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय के दम पर पहचान बनाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अभिनेता कभी अपनी निजी जिंदगी के कारण तो कभी बॉलीवुड फिल्मों और स्टार्स को लेकर खुलकर दिए गए बयानों से चर्चा में आ जाते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस जहां उनकी फिल्म ‘अफवाह’ की सीमित रिलीज से काफी परेशान और दुखी हैं, वहीं अब एक ऐसी खबर आ रही हैं जो उन्हें खुश होने का मौका दे सकती है।  कहा जा रहा है कि नवाजुद्दीन, ऋषभ शेट्टी की आगामी फिल्म ‘कांतारा 2’ में काम करते नजर आ सकते हैं।

यश राज फिल्म्स के बैनर तले इस साल रिलीज हुई एक्शन फिल्म पठान दर्शकों को बेइंतहा पसंद आई थी। फिल्म ने न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर सबको हैरान कर दिया था। शाहरुख खान को पूरे चार साल बाद रुपहले पर्दे पर लाने वाली इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। दुनिया के कई देशों में धमाल मचाने के बाद बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान स्टारर पठान अब 12 मई को बांग्लादेश में रिलीज हो रही है। इस बीच खबर है कि फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके शो हाउसफुल हो गए हैं।


बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ की बड़ी और लोकप्रिय फिल्मों में से एक है, जिसके दोनों पार्ट्स को फैंस का खूब प्यार मिला था। वहीं अब इसके तीसरे भाग के लिए अजय और निर्देशक रोहित शेट्टी एक बार फिर साथ आएंगे। फिल्म की तीसरी सीरीज ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। इस खबर के बाद से फैंस अब सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

उरी और द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने के बाद निर्देशक आदित्य धर फिल्म द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म बीते काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में मुख्य किरदार के लिए विक्की कौशल को चुना गया था। हालांकि अब खबरें सामने आ रही हैं कि किसी कारण उन्हें फिल्म से अपना नाम पीछे हटा लिया है। फिल्म से विक्की कौशल के बाहर होने के बाद एक्टर रणवीर सिंह को इसके लिए ऑफर दिया गया था। हालांकि वह भी इस लिस्ट से बाहर हो चुके हैं।  अब इसको लेकर एक और अपडेट सामने आया है।

 

Roman Sorkar
@RomanShahrukh
#pathan in Bangladesh
Successfully housefull.
Tnq
@SRKBDCFC
all members.

  1. @iamsrk

    sir yeh hamara pyar ao ke liye Bangladesh se

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गुरुवार दोपहर एक हाई प्रोफाइल मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। संकटग्रस्त पूर्व नेता ने इंस्टाग्राम पर अपनी गिरफ्तारी से पहले का एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्हें काफिले के साथ आते हुए देखा गया था। दिलचस्प बात यह है कि साझा किए गए पोस्ट में ऑडियो सॉन्ग ‘हम देखेंगे’ का इस्तेमाल किया गया है, जो पिछले साल की बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘द कश्मीर फाइल्स’ में इस्तेमाल की गई फैज अहमद फैज की प्रसिद्ध कविता का संस्करण था। अब इस पर फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने आपत्ति जताई है।

टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। एक तरफ जहां शो में श्रीमती ‘रोशन सोढ़ी’ की भूमिका में नजर आने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने मेकर्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वहीं, दूसरी तरफ शो में ‘जेठालाल चंपकलाल गड़ा’ की भूमिका में नजर आने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है।

अभिनेता अक्षय कुमार अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके अलावा आज उन्होंने फैंस को एक और सरप्राइज दिया है। अक्षय कुमार ने आज अपने एक नए प्रोजेक्ट की घोषणा की है। यह कोई फिल्म नहीं है, बल्कि म्यूजिक वीडियो है। इस म्यूजिक वीडियो के लिए खिलाड़ी ने बी प्राक से हाथ मिलाया है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले काफी समय से अपने और पत्नी आलिया संग विवाद को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि अब दोनों के बीच विवाद खत्म होता नजर आ रहा है, लेकिन अभी अभिनेता की मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही हैं। कुछ समय पहले नवाज ने एक कोल्ड ड्रिंक का एड किया था, जिसके बंगाली वर्जन को लेकर आपत्ति दर्ज की गई थी। अब पहली बार इस मामले पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुलकर अपनी बात रखी है।

साउथ हसीना सामंथा रुथ प्रभु सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपने पोस्ट से कभी फैंस का दिल जीतती तो कभी उन्हें कन्फ्यूज करती नजर आती हैं। प्रोफेशनल से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक की एक्टिविटी को चाहनेवालों के साथ साझा करने वालीं सामंथा ने एक बार फिर गुप्त नोट लिखा है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह कयास लगा रहे हैं।