शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का निर्देशन एटली कुमार कर रहे हैं, जिसमें किंग खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिका में हैं।
बीते कुछ दिनों फिल्म की रिलीज की तारीख में लगातार बदलाव की खबरें आ रही हैं। पहले इसे दो जून को रिलीज करने की तैयारी थी, लेकिन अब तक कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा चुका है कि फिल्म को तय समय पर रिलीज नहीं किया जा सकेगा। इस बीच शाहरुख खान ने जवान की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। शनिवार को किंग खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म की एक छोटी सी झलक दिखाते हुए इसकी नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी।
#Jawan #7thSeptember2023 pic.twitter.com/7pBFy5Dfng
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 6, 2023