साहित्य

किसी को कोई परवाह नहीं कि आप उनके लिए कितने दुखी हैं

Poonam Gupta
==============
आजकल किसी को प्यार करना उसके लिए दुखी होना उनकी फिक्र करना
ये सब एक बेफकुफी होती है जो हम लोग अपने साथ करते हैं
किसी को कोई परवाह ही नहीं होती आपके जज्बातों की
लोग आते और मजाक बना कर चले जाते
आप किसी की जितनी ज्यादा फिक्र करेंगे उतना उसकी नजरों में ख़ुद को गिरा हुआ पाएंगे
आप जिसको जितना ज्यादा कीमती बनाएंगे
उसकी नज़रों में उतने ही सस्ते होते जाएंगे
किसी को कोई परवाह नहीं कि आप उनके लिए कितने दुखी हैं उन्हें बस इस बात से फर्क पड़ता है कि आप उनके कितने काम आ सकते हैं
उनका प्यार सिर्फ़ शब्दों में होता है ना की दिलो में
हम अकसर सोचते हैं कि हमने सामने वाले का दिल दुखाया तो ख़ुद दुखी हो जाते हैं
पर ऐसा नहीं होता उन्हे कोई फर्क ही नहीं पड़ता किसी से
वो खुश रहते हैं आपके साथ नहीं तो किसी और के साथ
वो अपने खुश होने की वजह ढूंढ ही लेते हैं हम तो उनकी खुशी के लिए बेवजह परेशान होते हैं
मुझे दुनिया की इस हकीकत को समझना होगा कि जब तक सामने वाले को आपसे मतलब होता है आपका गुस्सा भी उन्हें प्यार नजर आता है
और मतलब खत्म हो जाने पर आपका प्यार भी उनके लिए एक दिखावा होता है आपके आंसु पर भी वो हँसकर निकल जाता है
अगर दुनिया ऐसे लोगों से ही चलती है तो हम भी अच्छे क्यों बने
मुझे सबके साथ रहना है ना तो जैसे ये लोग हैं वैसा ही ख़ुद को बना लेती हूं
आखिर इन लोगों के बिना मै स्वर्ग जाकर कोनसा खुश रहूंगी
क्या करूंगी मैं इतनी अच्छी बनकर जब सब को बुरे ही लोग पसन्द आते हैं
#everyone

Arvind Verma
============

एक औरत की मार्मिक सच्ची बातें😔😔
प्यारे पुरुष…क्या तुम्हें याद है कि शादी की शुरुआत में मेरा शरीर कितना सुंदर… चिकना… और मोहक था !!!
मैं अभी भी वही सुंदर महिला हूं जिसके साथ तुमने प्रेम किया था जिसकी आंखें देख तुम हमेशा कहते थे कि तुम्हारी आंखों में डूब जाना चाहता हूं मैं…
फर्क इतना है कि मैंने तुम्हें बच्चे दिए और तुम्हारे वंश को बढ़ाने में अपना सहयोग दिया, उसकी कीमत मेरी सुंदरता और अनुग्रहता का नुकसान है…
अब मेरी बढ़ी हुई चर्बी की वजह से मुझसे शिकायत ना करो और ना समझो कि मेरा प्यार पहले जैसा नहीं रहा…🙏
क्योंकि मेरे अंदर मां की ममता का एक गुण और आ गया, साथ ही आपकी फिक्र तो हमेशा से थी…
याद रखिए ये पेट कभी गर्भ ग्रह था जिसको मैंने नौ महीने तक दर्द… थकान…
और
वजन के साथ गले लगाया और एक नए जीवन को इस संसार में लाई, इसके बदले मुझे कुछ नहीं चाहिए थोड़ा सम्मान और प्यार के अलावा♥️
फालतू ज्ञान देने वालों से रिक्वेस्ट है कि जो भी बोलना, पहले अपनी मां और बहन के बारे में सोच कर बोलना…क्योंकि वह भी एक स्त्री हैं..🌹🙏
 #हर_बेटी_मेरी