देश

किसी नेता की बेशर्मी किस हद तक हो सकती है?,,,शमशान घाट से अपने लिए सोनाली फोगाट के समर्थको के वोट चाह रहे हैं!!

Archana Singh
@BPPDELNP

किसी नेता की बेशर्मी किस हद तक हो सकती है?शमशान घाट से अपने लिए सोनाली फोगाट के समर्थको के वोट चाह रहे हैं!अब आगे आगे इनके भाषणों में यह भी कहा जा सकता है कि सोनाली फोगाट की आत्मा की शांति के लिए #BJP उम्मीदवार अथवा बिश्नोई जी को वोट दिया जाए ! ऐसे होते हैं लाशों का सौदागरcopy


Rahul Gandhi
@RahulGandhi
युवाओं के सपने सच्चे हैं, मगर ‘राजा’ के वादे झूठे, और भाषण खोखले।

अगर निष्ठा और ईमानदारी से काम किया होता, तो रोज़गार बढ़ने की जगह घटे कैसे?

मैं जनता के मुद्दे उठाता रहूंगा, चाहे प्रधानमंत्री देश को जितना भी भटकाने की कोशिश करें।


Wg Cdr Anuma Acharya (Retd)
@AnumaVidisha

BJP और सत्ता, जो न करा दे, कम है.
वाराणसी में पैर भी धोयेंगे, दक्षिण में जूते भी उठायेंगे…बस अनुयायी वोट दे दें…

लेकिन तेलंगाना में अपने कार्यकर्ताओं से जूते उठवाने में कोई गुरेज़ नहीं! और हमारे यहाँ के मामाजी तो कर्मचारियों पर ही लद कर जाने में भी शर्म नहीं करते!