दुनिया

कुवैत : मस्जिदे इमाम सादिक़ में हुए धमाके के ज़िम्मेदार दाइश के आतंकी को दी गई फांसी!

कुवैत के चीफ़ जस्टिस के कार्यालय ने मस्जिदे इमाम सादिक़ में हुए धमाके के अपराधी को दी गई सज़ा का एलान किया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, 26 जून वर्ष 2015 को कुवैत शहर में एक मस्जिद पर आत्मघाती हमला हुआ था। जिसमें 27 नमाज़ी शहीद और 227 घायल हो गए थे। इस धमाके का आरोप तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश पर लगा था। कुवैती समाचार पत्र “अलक़बस” के अनुसार, कुवैत के चीफ़ जस्टिस कार्यालय ने, इस देश के “बदून” नामक इलाक़े के रहने वाले “अब्दुल रहमान सबा ईदान सऊद” को फांसी दिए जाने की घोषणा की है। इस व्यक्ति पर मस्जिदे इमाम सादिक़ पर आत्मघाती हमला करने वाले की सहायता करने का आरोप लगा था।


बता दें कि इस आतंकी घमाके का आरोप में चार महिलाओं समेत आठ अन्य आरोपियों को 15 साल जेल की सज़ा सुनाई गई है। इसके अलावा, अदालत ने कुवैत में दाइश के गुट के सरग़ना आतंकी “फ़हद फराज” की सज़ा को फांसी से घटाकर 15 साल जेल कर दिया है। वहीं पांच अन्य लोगों के लिए अनुपस्थिति के आदेश जारी किए गए हैं, जिनमें चार सऊदी अरब के नागरिक और एक कुवैत के “बदून” का नागरिक शामिल है। बता दें कि मस्जिदे इमाम सादिक़ में आतंकी हमले की साज़िश सऊदी अरब में रची गई थी।