देश

कुशलगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में फैला लम्पी वायरस : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
==========
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

कुशलगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में फेला लम्पी वायरस, पशु चिकित्सा विभाग के विकलांग कर्मचारी घर घर पंहुच कर रहा ईलाज लापरवाही पर एक कर्मचारी को हटाया

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र में बेजुबान पशुओं पर लम्पी वायरस का कहर इनदिनो जारी है, इस बीमारी के चलतें धरती पुत्रों में मायुसी छाई हुई है गाय बेल इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, न्यूज़ टुडे टाईम ने जब कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के गांव भवरकोट में रमेश पुत्र नरसिंग, कालिया पुत्र रसिया, धारु पुत्र तोलसिंह, तोलहिंह चोखा, व पांगला के घरों में कुल 8 मवेशी, वहीं घरतारा, रिछवानी छापरी बावलियापाडा मोहकमपुरा सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में लम्पी वायरस पेर पसार चुका है, वहीं पशुपालन विभाग ने इस वायरस के आने से घर घर जाकर ईलाज शुरू कर दिया है रिछवानी के मांगीलाल कटारा ने बताया कि इस लम्पी वायरस के कारण मवेशियों के शरीर पर लम्पी वायरस के लक्षण देखने को मील रहें हैं मांगीलाल कटारा ने बताया कि 12 दिन पहले दिनांक 8 सितम्बर को पशु पालन विभाग के कर्मचारी प्रताप डामोर को फोन पर मवेशियों में फेले लम्पी वायरस की सुचना टेलीफोन से दी गई थी, पशु पालन विभाग के कर्मचारी ने इलाज करा, लेकिन बिमारी पर अंकुश नहीं लगा वहीं लापरवाही के चलते प्रताप को कुशलगढ़ क्षेत्र से हटाकर, अन्यत्र जगह भेज दिया हम आपकों बता दे की कुशलगढ़ क्षेत्र में बिखरी आबादी हैं, वहीं रामगढ़, रिछवानी भंवरकोट जेसे जगहों पर एक पेर से विकलांग बहादुर गणावा जो पशुपालन विभाग में बतोर कंपाउंडर है जो धरतीपुत्रों के घरों में जाकर मवेशियों का ईलाज कर रहा है रिछवानी के मांगीलाल कटारा ने बताया कि पशुपालन विभाग को गांव गांव में केंप लगातार मवेशियों का ईलाज करना चाहिए ताकी इस वायरस के कारण मुक बधिर मवेशियों की मोत ना हो,वहीं समय पर ईलाज होने के बाद मवेशियों की बिमारी से छुटकारा मीले हमने कुशलगढ़ पशुपालन विभाग के चिकित्सा अधिकारी, यश वर्धन सिंह से बात की तो बताया की पशुपालन विभाग पुरी तरह सक्रिय हैं हमारी टीम गांव गांव जाकर मवेशियों का ईलाज कर रहीं हैं सिंह ने बताया कि ईलाज पुरी तरह निशुल्क है वहीं प्रताप डामोर को रामगढ़ से हटादिया है ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र बड़ा हे एसे में एक विकलांग कर्मचारी के कंधों पर ईलाल टेडी खीर सा दिखाई देता नजर आ रहा है ग्रामीणों ने प्रशासन व पशुपालन विभाग के अधिकारियों से स्टाफ बडाने की बात कही है