देश

कुशलगढ़, खाद की कालाबाज़ारी को लेकर भील प्रदेश विधार्थी मोर्चा ने खोला मोर्चा !!वीडियो!! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

कुशलगढ़, खाद की कालाबाजारी को लेकर भील प्रदेश विधार्थी मोर्चा ने खोला मोर्चा, सत्ता पक्ष को मुख्यमंत्री की कुर्सी का मौह तो विपक्ष सत्ता के लिए लोगो को लुटने से क्यों नहीं बचाता, मामला कुशलगढ़ में खाद की कालाबाजारी को लेकर, उकाला में तुतु में में,! सरकार भले ही केन्द्र में भाजपा की हो भले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न खाऊंगा न खाने दुंगा वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुछो पर ताव दे की राजस्थान में सब कुछ ठीक-ठाक उल रहा है लेकिन दोनों सरकारों के दावों की यंहा जम कर धज्जियां उड़ती दिखाई देती नज़र आ रही है राजस्थान का बांसवाड़ा जिले युतो जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है यंहा आदिवासी समाज गरीब हे तथा धरती पुत्र हे कुशलगढ़ क्षेत्र नान कंमाड क्षेत्र है यंहा पर खाद की कालाबाजारी कर कुछ व्यापारी ऊंचे दामों पर खाद बेच कर अपनी तिजोरी भरने से बाज नहीं आ रहें हैं एंसे में सत्ता पक्ष व विपक्ष, व प्रसासननिक अमला पुरी तरह कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है ताकी गरीब आदिवासी समाज खाद के लिएं लुटाता फीरे लेकिन अब कुशलगढ़ भील प्रदेश विधार्थी मोर्चा अब जाग चुका है,आज भील प्रदेश विधार्थी मोर्चा ने खाद की कालाबाजारी को लेकर उकाला में पंहुच कर खाद की कालाबाजारी करने वाले के साथ जम कर तुतु मैंमे हुई मामला बांसवाड़ा जिले के उकाला में खाद की कालाबाजारी को लेकर शिकायत पर भील प्रदेश विधार्थी मोर्चा के छात्र संघ अध्यक्ष मनीष मुणीया, ने मोके पर उकाला जा कर कालाबाजारी करने वाले को जम कर लताड़ा, मगर सत्ता पक्ष व विपक्ष का नेता मोके पर नही नज़र आयाभील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा, कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा,


खाद की कालाबाजारी करते हुए पाए गए जोरावर सिंह नायक लबाना, निवासी उकाला,
दिनांक 2/12 /2022 वार शुक्रवार लगभग समय 2:30 से 3:30 के आसपास गांव उकाला में खाद की कालाबाजारी करते हुए जोरावर सिंह नायक को छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष मुनिया ने मौके पर पकडा गया

खाद की निम्न दर से वसूली की जा रही थी 1.उत्तम खाद की वास्तविक मूल्य 266 की जगह ₹450 रुपए रंगे हाथों लेते हुए पकड़ा 2.आईपीएल खाद की वास्तविक मूल्य 266 की जगह ₹450 लेते हुए पाया गया । 1 आदिवासी किसान भाइयों को खेती करने का समय और व्यापारी अपनी मनमर्जी से खाद बेच रहे हैं 2 जिस किसी भाई को खाद की जरूरत हो तो बाजार से वास्तविक मूल्य के अनुसार ही खरीदें अगर कोई व्यापारी अवैध पैसा मांगता है तो उसके लिए अपनी आवाज बुलंद करें और भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा को सूचना दें ।

भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा, मौके पर मौजूद
1. विधानसभा अध्यक्ष देवचंद मईडा
2. छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष मुनिया
3. महासचिव विकेश कटारा
4. भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष नरेश डामोर
5. भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा
तहसील अध्यक्ष विश्वनाथ मईडा
6. भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा
महासचिव प्रीतेश डामोर
7. हरीश डामोर धर्मेश,वागेश, रिंकेश, अनिल,आदि मौजूद रहे।