देश

कुशलगढ़, गरबा चौकों पर देर रात तक खनके डांडिया, भक्ति भाव से खेला गया गरबा रास : राजस्थान से कैमरा मैन राहुल सोनी के साथ धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
=========
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

(कुशलगढ़,गरबा चौकों पर देर रात तक खनके डांडिया, भक्ति भाव से खेला गया गरबा रास)
बांसवाड़ा जिले सहित कुशलगढ़ व ग्रामीण क्षेत्रों में गरबा मंडल के कार्यकर्ताओं ने अनुशासन व स्वच्छता का रखा विशेष ध्यान नवरात्री स्थापना से आज तक बांसवाड़ा जिले सहित कुशलगढ़ व ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्रि को लेकर वागड अंचल में गरबों की धुम चल रही है, नवरात्रि के छठे दिन नवदुर्गा गरबा मंडल कुशलगढ़ के तत्वाधान में आयोजित गांव के महालक्ष्मी व खोडीयार माता भोईवाड़ा चौक पर गरबा रास मे श्रृद्धालु मन मस्त होकर झुमे।गरबा रास को लेकर युवक व महिलाएं नवीन परिधान में रंग बिरंगे कपडो में सज धज कर माता रानी के दरबार में हर्षोल्लास से गरबा रास का आनंद ले रहे है।नवरात्रि पर्व को लेकर गांव के मातारानी के मंदिरों में दिनभर श्रृद्धालु की रेलमपेल लगी बनी हुई है व वहीं रोजाना मातारानी का अलग अलग परिधान में श्रृंगार किया तो वहीं मातारानी मंदिर में की गई विद्युत सज्जा आकर्षक का केंद्र बनी हुई है। कुशलगढ़ नगर के महालक्ष्मी चौक पर मधुर रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी शंकर लाल भोई संगीत कलाकारों व गायककारो ने अपनी गरबा प्रस्तुतियों से रात्रि के वातावरण को भक्तिमय बना दिया‌ व पांडाल में धुम मचा कर श्रृद्धालुओं को गरबा खेलने के लिए मजबुर कर दिया। गरबों सरस्वती ने वधायो रे गरबो घुमतो रे के गरबों पर गांव के नवयुवकों व मातृशक्ति ने आनंद लिया व गरबों पर जमकर धिरके‌।वहीं गरबा मंडल कुशलगढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा महालक्ष्मी चौक पर रखी गई गरबा चोक में विघुत्त साज सज्जाआकर्षण का केन्द्र है।गरबा मंडल के कार्यकर्ताओं ने पांडाल मे अनुशासन व साफ सफाई बनाए रखी साथ ही व्यवस्थाओं मे सभी ने सहयोग किया। इसी प्रकार त्रिपुरा सुंदरी शक्ति पीठ शक्ति पीठ सरोना मातारानी चोसट जोगनिया, बड़ी सरवा पाटन छोटी सरवा चोखवाडा बस्सी मोहकमपुरा कुशलगढ़ रतलाम रोड़ मगरी माता,बडवास,टिमेडा डुंगरा बड़ा डुंगरा छोटा, सज्जनगढ़ सहित माता के मंदिरों व शक्तिपीठों में भी गरबो की धूम के साथ दिन भर दर्शनार्थियों की रेलम पर बनी हुई है तो वहीं मंदिरों में की गई विद्युत सज्जा आकर्षक का केंद्र बनी हुई है। गरबा महोत्सव में बाबुभाई कच्छावा, शान्ति लाल चौहान,राजु पालेकर, लाईट व्यवस्था मट्टु भाई, रवी बुटीया, रवी बेंड मास्टर, राजा ढोल मास्टर,राहुल बुटीया, नितेश पालेवर, गणेश बुटीया सुभम कच्छावा, राहुल बुटीया, जितु भोई सहित सभी कार्यकर्ता मातारानी के महोत्सव में योगदान दे रहे हैं,,

केमरा मेन राहुल सोनी के साथ रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान,,

DEMO PIC