देश

कुशलगढ़ में अब धरती पुत्रों ने कांग्रेस को अलविदा कहना शुरू कर दिया है : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

कुशलगढ़ चुनाव से पहले तीन निर्विरोध निर्वाचित, कुशलगढ़ में भी खीला कमल डामोर, की रणनीति के आगे कांग्रेस पस्त राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में अब धरती पुत्रों ने कांग्रेस को अलविदा कहना शुरू कर दिया है पहले कोटड़ा फीर मोहकमपुरा,फीर छोटी सरवा तो आज कुशलगढ़ में भी चुनाव से पहले चुनाव नामांकन के दिन कुशलगढ कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड में भाजपा समर्पित तीन सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

कुशलगढ: कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड कुशलगढ़ के चुनाव नामांकन के दिन आज भारतीय जनता पार्टी समर्थित तीन उम्मीदवार रामा भाई कमलेश दमामी वेशा बाई निर्विरोध निर्वाचित हुए निर्वाचित सदस्यों को मंडल अध्यक्ष जीनेंद्र सेठिया ने माला पहनाकर बधाई दी। इस अवसर पर महावीर कोठारी डॉक्टर वझेंग मईडा महामंत्री रामकिशन मकवाना तेजा भाई राम सिंह भाई विका भाई गणपत लाल जी कटारा कान्हिंग भाई बादर भाई रामचंद्र भाई दिनेश भाई हावसिंग भाई लालासिंग वाल्सिंग भाई पूर्व सरपंच नीता बेन मारू बेन सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।