देश

कुशलगढ़ में उपभोक्ता क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संविधान दिवस मनाया गया : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में उपभोक्ता क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने विद्यार्थियों को भारतराष्ट्र व संविधान के प्रति श्रद्धावान एवं सत्यनिष्ठा रखने, निष्ठापूर्वक ईमानदारी के साथ कर्तव्य पालन तथा सद्भाव की शपथ दिलवाई।

सहायक आचार्य नरेन्द्र कुमार ने संविधान उद्देशिका का वाचन करते हुए संविधान निर्माण के प्रारुप समिति के अध्यक्ष डाॅ भीमराव अम्बेडकर के योगदान पर व्याख्यान दिया। श्री मोहित चुहाडिया ने संविधान के मौलिक कर्तव्यों को बताते हुए कहा कि अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों का भी पालन करना जरुरी हैं। संविधान दिवस के अवसर पर उपभोक्ता क्लब के माध्यम से विद्यार्थियों को उपभोक्ताओं के अधिकारों एवं उनके अधिकारों का हनन होने पर संवैधानिक तरीके से समाधान पर विस्तृत चर्चा की गयी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के आचार्यगण, नेहरु युवा केन्द्र के दिलीप वसुनिया, संगीता मच्छार तथा उपभोक्ता क्लब व एन.एस.एस.के स्वयंसेवक उपस्थित रहें।

उक्त जानकारी
मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ के प्राचार्य देपनजी ने दी,