देश

कुशलगढ़ में धुमधाम से मनाई जाएगी सत्यवादी वीर तेजाजी की नोवमी व दसमी : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
==============
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

कुशलगढ़ सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धुमधाम से मनाई जाएगी सत्य वादी वीर तेजाजी की नोवमी व दसमी

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सत्य वादी विर तेजाजी महाराज के नोवमी व दसमी के आयोजन को लेकर एक बेठक कुशलगढ़ स्थित विर तेजाजी मंदिर पर मंदिर समिति की अध्यक्ष किन्नर गोरी भुआ की अध्यक्षता में बेठक आयोजित की गई जिसमें चार सितंबर को विर तेजाजी मंदिर पर तेजाजी की जिवनी पर नाटक का मंचन होगा वहीं दसमी पर गाजे बाजे के साथ कुशलगढ़ नगर में तेजाजी की शोभायात्रा निकाली जाएगी व दसमी के रोज तातींया तोड़ी जाएगी इसी तरह बड़ी सरवा, पाटन, मोहकमपुरा में भी दोनो दिन धार्मिक आयोजन होंगे कुशलगढ़ तेजाजी मंदिर पर हुई बैठक में उपाध्यक्ष बाबुलाल माली, कोषाध्यक्ष बाबुलाल कच्छावा,सचिव भरत भोई, रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,कोदरलाल, शांतिलाल चोहान,दिनेश, नारायणलाल,राजु भाई, बाबुभाई भोई गोपाल व मंदिर पुजारी भेरु भाई ने बेठक में भाग लिया