उत्तर प्रदेश राज्य

कुशीनगर : भीषण आग लगने से चार बच्चों सहित सात लोगों की मौत, गांव में अभी अफ़रा-तफ़री का माहौल!

कुशीनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रामकोला थाना क्षेत्र के माघी मठिया गांव में बुधवार दोपहर में भीषण आग लग गई। इस आग में चार बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

 

घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मची हुई है। ये सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। अग्निशमन विभाग का दस्ता सूचना देने के दो घंटे विलंब से पहुंचा। इस वजह से ग्रामीणों में नाराजगी रही।

 

भारत समाचार | Bharat Samachar
@bstvlive
·
लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया,कुशीनगर अग्निकांड में जनहानि पर दुख जताया, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की,घायलों का समुचित इलाज के दिए निर्देश,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

गांव में अभी अफरा-तफरी का माहौल है। मरने वालों में चार बच्चे और उनकी मां की मौत घर पर हुई है, जबकि दादा-दादी की मौत जिला अस्पताल में हुई है। एक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।