देश

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिज़बुल मुजाहिदीन के आसिफ़ मक़बूल डार को ‘आतंकवादी’ घोषित किया

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कट्टरपंथी विचारों के ज़रिए कश्मीरी युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाने वाले आसिफ़ मक़बूल डार को शनिवार को ‘आतंकवादी’ घोषित कर दिया. डार फिलहाल सऊदी अरब में रह रहे हैं.

अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के अनुसार, शनिवार को गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफ़िकेशन में बताया गया है कि डार को अनलॉफ़ुल एक्टिविटीज़ (प्रिवेंशन) एक्ट, 1967 (यूएपीए) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है.

मंत्रालय ने कहा, “डॉक्टर आसिफ़ मक़बूल डार सोशल मीडिया की कट्टरपंथी आवाज़ों में से एक हैं और भारत सरकार, सुरक्षाबलों के ख़िलाफ़ कश्मीर के युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाने में संलिप्त रहे हैं. केंद्र सरकार का मानना है कि डार “आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त हैं” और उन्हें इस कानून के तहत आतंकवादी घोषित किया जाना चाहिए.”

अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य अरबाज़ अहमद मीर को भी यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित किया था. मीर पर जम्मू-कश्मीर में महिला शिक्षक रजनी बाला सहित हुई अन्य टारगेट किलिंग में शामिल होने का आरोप है. मीर को शुक्रवार देर रात आतंकवादी घोषित किया गया था. जम्मू-कश्मीर निवासी मीर फिलहाल पाकिस्तान में रह रहे हैं.

जम्मू की रजनी बाला की कुलगाम ज़िले के सरकारी हाई स्कूल के बाहर 31 मई, 2022 को हत्या की गई थी.