अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमला तब हुआ, जब पुलिस दोनों को मेडिकल के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जा रही थी. तीन हमलावरों ने पुलिस की गाड़ियों पर कई राउंड फायर किए, जिसमें अतीक और अशरफ दोनों की मौत हो गई. वारदात को मीडिया के कैमरों के सामने अंजाम दिया गया.
अतीक अहमद की हत्या में तीन लोग शामिल थे, जिनके नाम अबतक सामने आये हैं वो हैं लवलेश त्रिपाठी, सनी सिंह और अरुण मौर्य, ये तीनों उत्तर प्रदेश के अलग-अलग ज़िलों के रहने वाले हैं और एक दूसरे को पहले से नहीं जानते थे, मगर इन लोगों ने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की हत्या पुलिस की मौजूदगी में कर दी
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर अनेक लोगों की प्रतक्रिया सामने आ रही हैं वहीँ कुछ लोगों ने एक तस्वीर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ शेयर/पोस्ट की हैं, इन तस्वीरों में अतीक अहमद-अशरफ अहमद का हत्यारा उनके साथ मीटिंग में बताया जा रहा है, तीसरी जंग हिंदी इन तस्वीरों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, यहाँ तसवीरें पोस्ट करने वालों को सोर्स के तौर पर प्रस्तुत किया गया गई
Sanjay sharma
@Editor__Sanjay
Apr 16
यह कोई और लवलेश तिवारी होगा ! ऐसा हत्यारा भला स्मृति ईरानी जी को सुनने क्यों आयेगा ! लोग ज़बरदस्ती यह फ़ोटो वायरल कर रहे है ! मेरा मन तो जरा भी मानने को तैयार नहीं है कि स्मृति जी के सामाजिक सौहार्द की बातें सुनकर कोई जय श्री राम कहकर अतीक की हत्या कर सकता है ! पुलिस को जॉच करना…
Ritu Choudhary
@RituChoudhryINC
Apr 16
लवलेश तिवारी जिसने कल गोली चलायी वो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम में शामिल होने जाता था।
I.P. Singh
@IPSinghSp
Apr 16
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का नजदीकी है शूटर।
मैडम के इंटरनल कार्यक्रम में भी अंदर बैठा है गैंगस्टर।
अतीक का शूटर लवलेश तिवारी क्या सीखने गया था मैडम से?