देश

केंद्र सरकार ने अगर सौ दिनों के काम के मद में पैसे नहीं दिए तो बड़े पैमाने पर आंदोलन होगा : ममता बनर्जी

सौ दिनों के काम के मद में बकाया रकम पर केंद्र और बंगाल सरकार के बीच जारी खींचतान के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मुद्दे पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

उन्होंने बर्दवान में आयोजित एक जनसभा में कहा, “केंद्र सरकार ने अगर सौ दिनों के काम के मद में पैसे नहीं दिए तो बंगाल में बड़े पैमाने पर आंदोलन होगा.”

उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

उनका कहना था कि केंद्रीय बजट में रोजगार पैदा करने पर कोई ठोस बात नहीं है. ममता ने सवाल किया, “सरकार ने सौ दिनों के काम के पैसे क्यों काट लिए हैं.?”

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी ताकत दिखा रही है. चुनाव से पहले बड़ी-बड़ी बातें कर रही है. छोटी-छोटी बात पर भी राज्य में केंद्रीय टीम भेज दी जाती है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सौ दिनों के काम के लिए पैसे नहीं दे रही है. बावजूद इसके राज्य सरकार ने 40 लाख कार्यदिवस सृजित किए हैं.

ममता की चेतावनी पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “केंद्र के पैसे नहीं देने की वजह ममता को मालूम है. सौ दिनों के काम की योजना में भारी भ्रष्टाचार हुआ है. राज्य सरकार पहले खर्च का हिसाब भेजे. अगले दिन ही पैसे मिल जाएंगे.”

प्रभाकर मणि तिवारी

कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए