देश

केजरीवाल भी तैयार रखें अपना इस्तीफ़ा, जल्द जायेंगे जेल?

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस पर भाजपा नेताओं ने आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज करते हुए टिप्पणी की। इस्तीफे के बाद दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट कर लिखा, भाजपा का संघर्ष रंग लाया। आज अरविंद केजरीवाल को शर्म के मारे भ्रष्टाचारी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा लेना पड़ा। शराब घोटाले के असली सूत्रधार केजरीवाल को भी इस्तीफा देना होगा। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा का संघर्ष जारी रहेगी।

भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने लिखा, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली की जनता की आज जीत हुई है। आने वाले समय में अरविंद केजरीवाल भी अपना इस्तीफा तैयार रखें। आप के सभी भ्रष्टाचारियों को अपने किए पापों की सजा भुगतनी होगी।

Parvesh Sahib Singh
@p_sahibsingh
भ्रष्टाचार के ख़िलाफ लड़ाई में दिल्ली की जनता की आज जीत हुई है।

आने वाले समय में अरविंद केजरीवाल भी अपना इस्तीफा तैयार रखें। AAP के सभी भ्रष्टाचारियों को अपने किए पापों की सजा भुगतनी

Manoj Tiwari 🇮🇳
@ManojTiwariMP
सुप्रीम कोर्ट की ज़बरदस्त फटकार से #aap की नींद टूटी .. आख़िरकार मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को देना ही पड़ा इस्तीफ़ा ..

केजरीवाल जी नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा तो आपका भी बनता है

मनोज तिवारी ने लिखा, सुप्रीम कोर्ट की जबरदस्त फटकार से आप की नींद टूटी… आखिरकार मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को देना ही पड़ा इस्तीफा.. केजरीवाल जी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा तो आपका भी बनता है।

भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा, सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया को कोई राहत नहीं मिली और ठीक नहीं मिली। जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के नाम पर लड़ाई करते हुए एक नैतिक बल बनाने का दावा किया था। उनका शासन यह है कि दिल्ली में शराब के ठेके बढ़ाओ, शराब पीने की उम्र घटा दो और दक्षिण से उत्तर 100 करोड़ रुपये का मुनाफा लो।

BJP
@BJP4India
सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया को कोई राहत नहीं मिली और ठीक नहीं मिली। जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के नाम पर लड़ाई करते हुए एक नैतिक बल बनाने का दावा किया था… उनका शासन यह है कि दिल्ली में शराब के ठेके बढ़ाओ, शराब पीने की उम्र घटा दो और दक्षिण से उत्तर 100 करोड़ रुपये का मुनाफा लो।

आप ने कहा था कि स्कूल खोलेंगे…आप शराब पिला रहे हो। पूरे भारत में ऐसा कहीं नहीं है कि जो शिक्षा मंत्री है वही शराब मंत्री भी है। अब जैसा काम करोगे…वैसी ही गति होगी। जितना भी विषय मीडिया में आया है उससे यह स्पष्ट है कि ये करप्शन का ‘टेक्स्ट बुक’ केस है। भाजपा इस विषय को देश में उठाएगी।

vimal yogi tiwari
@yogivimal
अरविन्द जी, आपके कई मंत्री घपले में फसे हे?
केजरीवाल, आप उनकी बात छोड़िये, शिक्षा की बात कीजिये!
सर, मनीष जी गिरफ्तार हो गए?
केजरी, हमारे स्कूल चकाचक हे
पर, CM ji, ये आबकारी निति में क्या हुआ?
अरविन्द, आप ने हमारे स्कूल के टॉयलेट देखे?
लेकिन सर..”
आपको पढाई से मतलब नहीं? Get out!

 

रवि शंकर ने आगे कहा कि मुझे लगता था कि कट और कमीशन एक ही पार्टी कि विरासत है, लेकिन आज तो कहना पड़ेगा कि 3C केजरीवाल जी की पार्टी के लिए भी है- कट, कमीशन और करप्शन।