देश

“केरला-स्टोरी” के पॉज़िटिव असर आने लगे हैं : फ़ेमस एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने इस्लाम धर्म अपनाकर फ़ैज़ान अंसारी से किया निकाह!

गंदी बात’ फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं। हालांकि, उनके लाइमलाइट में आने का कारण कोई अपकमिंग प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी है। गहना वशिष्ठ ने फैजान अंसारी से शादी कर ली है। उनकी वेडिंग पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

गहना ने कबूला इस्लाम!
गहना वशिष्ठ काफी समय से फैजान अंसारी के साथ रिलेशन में थीं। अब उन्होंने निकाह कर अपनी रिलेशन को एक कदम आगे लेकर गए हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक अपनी शादी की बात को ऑफिशियल नहीं किया है, मगर सोशल मीडिया पर इनकी वेडिंग पिक्चर्स सामने आने लगी हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो गहना ने इस्लामिक रीति-रिवाज से फैजान से शादी की है। बता दें कि गहना वशिष्ठ का नाम राज कुंद्रा के अश्लील कंटेंट बनाने वाले मामले में सामने आया था। वह इस वक्त पर बेल पर हैं।

कौन है गहना का पति?
एक्ट्रेस गहना के पति फैजान अंसारी की बात करें, तो वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्टर हैं। फैजान को हाल ही में अमेजन मिनी टीवी के रियलिटी शो ‘डेटबाजी’ में देखा गया था।

जेल जा चुकी हैं गहना
गहना वशिष्ठ को शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के अश्लील कंटेंट वाली फिल्मों को शूट करने और प्रसारित करने के मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने राज कुंद्रा का समर्थन किया था। गहना ने राज कुंद्रा के एप के लिए बनाई गई तीन फिल्मों में काम किया। ‘गंदी बात’ एक्ट्रेस ने कहा था कि कामुक कंटेंट अश्लील फिल्मों से अलग था।

बता दें कि गहना का असली नाम वंदना तिवारी है। उन्हें पॉर्न रैकेट केस में 2021 में गिरफ्तार किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन पर तीन अन्य पुरुषों के साथ मिलकर गैंगरेप के भी आरोप हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे जबरन पॉर्न फिल्म शूट करने को लेकर मजबूर किया गया, जिसकी निर्देशक गहना वशिष्ठ थीं। बाद ेमं सफाई देते हुए गहना ने कहा था कि बोल्ड और इरॉटिक फिल्मों को पॉर्न नहीं कहा जा सकता।

Lallanpost
@Lallanpost
प्रसिद्ध एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने अपनाया इस्लाम धर्म

Zehra calligraphy
@zehraavadh
“गंदी बात” फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने इस्लाम धर्म अपनाकर पूरे रीति-रिवाजों के साथ सोशल-मीडिया इंफ्लुएंसर फैज़ान अंसारी से निकाह कर लिया..

“केरला-स्टोरी” पॉजिटिव असर करने की जगह लगातार साइड-इफ़ेक्ट दे रही है।

Sanaya
@Sanaya4i

अंधभक्तों को एक और नया जीजा मुबारक हो।

फैमस एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने इस्लाम धर्म अपनाकर पूरे रीति-रिवाजों के साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फैज़ान अंसारी से किया निकाह।

7G_Hotspot 🇮🇳🚩
@VImvinit007
‘बहनें’ और ‘गंदी बात’ जैसे शो में नजर आईं एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने निकाह समारोह में शादी कर ली है. गहना ने एक्टर-बॉयफ्रेंड फैजान अंसारी के साथ शादी की है और उन्होंने अपना धर्म बदलकर इस्लाम धर्म भी अपना लिया है. वहीं अब न्यूली वेड कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
गहना वशिष्ठ साल 2021 में राज कुंद्रा से जुड़े एक अश्लील मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद चर्चा में आई थीं. हालांकि इस मामले में बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.

Khalid Salmani
@khalidsalmani1
अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फैज़ान अंसारी संग किया निकाह! गंदी बात’ फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने शादी कर ली है। गहना ने फैजान अंसारी को अपना लाइफ पार्टनर चुना है। उनकी निकाह सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है। उनकी शादी की रस्में मुस्लिम तरीके से हुई👇