देश

केरल में कोच्चि के कन्वेंशन सेंटर में हुए बम धमाकों में मरने वालों की संख्या तीन हो गई

केरल में कोच्चि के कन्वेंशन सेंटर में रविवार को हुए बम धमाकों में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है.

12 साल की लिबिना इस धमाके में बुरी तरह घायल हो गई थी, जिसे डॉक्टर नहीं बचा पाए.

प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि बम धमाकों के बाद कन्वेंशन सेंटर में लगी आग की चपेट में आने से 12 साल की लिबिना 95 प्रतिशत तक जल गई थी.

उन्होंने बताया कि लिबिना के अलावा उनकी मां और भाई समेत चार लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है.

जॉर्ज ने कहा, ”मां 50 प्रतिशत, जबकि लिबिना का भाई 60 प्रतिशत जल गया है.”

रविवार को जब प्रार्थना सभा में बम धमाका हुआ, तब दो हजार से ज्यादा लोग वहां मौजूद थे. रविवार रात तक करीब 60 लोगों के घायल होने की खबर थी.

धमाके में मरने वाली दो महिलाओं की पहचान लियोना पॉलोज(55) और कुमारी पुष्पन(52) के रूप में हुई है.

धमाके के बाद कोच्चि का येहोवा विटनेस ईसाई समुदाय का कन्वेंशन सेंटरImage caption: धमाके के बाद कोच्चि का येहोवा विटनेस ईसाई समुदाय का

धमाके के बाद डोमिनक मार्टिन नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया था और धमाकों की जिम्मेदारी ली थी.

सरेंडर करने से पहले मार्टिन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फ़ेसबुक पर इन धमाकों की ज़िम्मेदारी लेते हुए एक वीडियो पोस्ट किया.

मार्टिन का कहना था कि वह 16 साल से जिहोवा विटनेस समुदाय से जुड़े थे लेकिन कभी इस बारे में गंभीर नहीं थे.

मार्टिन ने कहा, “छह साल पहले मैंने उनकी शिक्षाओं पर विचार किया और पाया कि ये देश विरोधी हैं. मैंने उनसे अपने तौर-तरीक़े बदलने को कहा लेकिन उन्होंने मेरी चेतावनियों को नज़रअंदाज़ कर दिया.”