देश

कैथल, अतिरिक्त निदेशक डॉ. राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने किया कैथल का दौरा-विभाग की योजनाओं की ली पूर्ण फ़ीडबैक : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
============
अतिरिक्त निदेशक डॉ0 राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने किया कैथल का दौरा–विभाग की योजनाओं की ली पूर्ण फीडबैक
कैथल, 21 अक्तूबर ( रवि प्रेस )कृषि एवं किसान कल्याण के अतिरिक्त निदेशक, (सांख्यिकी)डॉ0 राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने जिला कैथल का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने फसल अवशेष प्रबंधों हेतू धान की फसल की कटाई का जायजा लिया और जागरूकता अभियानों, फिल्ड में मशीनरी की तैनाती, मशीनों की कार्यप्रणाली एवं किसानों को 1 हजार रुपये प्रति एकड़ इन-सीटू व एक्स-सीटू प्रबंधन हेतू प्रोत्साहन राशि देने बारे किए गए कार्यों की समीक्षा की।


समीक्षा के दौरान उप कृषि निदेशक डॉ0 कर्मचंद ने बताया कि जिला कैथल में गैर-बासमती धान की कटाई 100 प्रतिशत हो चुकी है और 7,34,794 लाख टन धान की खरीद भी विभिन्न एजेंसियों द्वारा की जा चुकी है। बासमती धान की कटाई जारी है। जिला कैथल में 1033 कस्टम हायरिंग सैंटर लगभग 9000 मशीनों के साथ दिन-रात पराली प्रबंधन हेतू कार्य कर रहे हैं। जिला प्रशासन एवं कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की संयुक्त टीमें लगातार किसानों को जागरूक कर रही हैं। गांव में निगरानी हेतू लंबरदारों की डयूटियां विशेष तौर पर लगाई गई है।

पुलिस पार्किंग भी पूरे जिले के अंदर गस्त कर रही हैं। हरसेक से प्राप्त पराली में आगजनी की घटनाओं में पिछले साल की तुलना में 50 प्रतिशत की कमी आई है। 134 किसानों से 3 लाख 35 हजार रुपये पर्यावरण क्षति-पूर्ति चार्ज के रूप में वसूले जा चुके हैं और किसानों को 1000 रू0 प्रति एकड़ पराली के इन-सीटू व एक्स-सीटू प्रबंधन हेतू व्यापक स्तर पर जागरूक किया जा रहा है कि वो अपना पंजीकरण करवा लें। सभी गांव में जागरूकता अभियान चलाए जा चुके हैं और स्कूलों के द्वारा भी 50 रैलियां निकाली जा चुकी हैं। सात प्रचार वाहन भी लगातार जिले में किसानों को विशेष अपील व फाने नहीं जलाएंगें लोकप्रिय गाने के माध्यम से किसानों को लगातार जागरूक किया जा रहा