देश

कैथल, इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व : रवि जैस्ट की रिपोर्ट!

Ravi Press
===========
इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व।
( रवि प्रेस )
आज इंदिरा गांधी (पी. जी)महिला महाविद्यालय, कैथल में लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया।महाविद्यालय की प्रबंधक समिति के प्रधान श्री राम बहादुर खुरानिया व कालेज कार्यवाहक प्राचार्या डा. आरती गर्ग ने अलाव जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व गायत्री मंत्र का उच्चारण किया। लोहड़ी पर्व के अवसर पर ढोल की थाप पर कालेज की प्राध्यापिकाएं खूब थिरकीं। इस मौके पर प्रबंधक समिति के प्रधान श्री राम बहादुर खुरानिया जी ने सभी प्राध्यापिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य रूप से यह त्योहार नई फसल आने की खुशी में मनाते हैं साथ ही सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के उपलक्ष्य में दूसरे दिन मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है।लोहड़ी का पर्व आपसी भाईचारे व सौहार्द का प्रतीक है। कार्यक्रम के अंत में सभी को रेवड़ी व मूंगफली के पैकेट बांटे गए । मौके पर कालेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।