देश

कैथल, एसपी मक़सूद अहमद के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहीम तहत ट्रक से बैटरी व जैक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ़्तार : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
==============
ट्रक से बैटरी व जैक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कैथल, 26 सितंबर ( ) संपत्ती विरुद्ध अपराधियों की धरपकड के एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहीम तहत चौकी पूंडरी पुलिस द्वारा ट्रक से बैटरी व जैक चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा व्यापक पुछताछ की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चौकी पूंडरी पुलिस के हैडकांस्टेबल नायब सिंह द्वारा गांव बाकल निवासी आरोपी अंकुश को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि फतेहपुर निवासी प्रवेश कुमार की शिकायत अनुसार उसने उसका ट्रक 23 सितंबर को अनाज मंडी पूंडरी में खडा किया था। जो रात के समय अंकुश उपरोक्त ने उसके ट्रक से 2 बैटरी व एक जैक चोरी कर लिया। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। एचसी नायब सिंह द्वारा आरोपी अंकुश से पुछताछ दौरान चोरीशुदा 2 बैटरी व एक लोहा जैक बरामद कर लिया गया।
———————-
ढांड पुलिस द्वारा 12 बोतल देसी शराब सहित आरोपी काबुः- अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए रविवार ढांड पुलिस द्वारा एक आरोपी को 12 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना ढांड पुलिस के सिपाही प्रवीन कुमार तथा एसपीओ बलिंद्र सिंह की टीम सांयकालीन गस्त दौरान पंचमुखी चौक ढांड पर मौजुद थी। सहयोगी सुत्रो से एक गुप्त जानकारी मिलने उपरांत पुलिस द्वारा कैथल ढांड रोड स्थित एक लोहा खोखा पर दबिश देकर आरोपी जयकिशन निवासी ढांड को काबु कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 12 बोतल देसी शराब बरामद हुई। पुलिस सुचना उपरांत थाना ढांड से मौके पर पहुंचे एसआई रमेश कुमार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।