Ravi Press
=========
वित्तीय लेनदेन करते समय रखें खास बातों का ख्याल, नहीं तो हो जाओगे साइबर अपराध का शिकार- एसपी मकसूद अहमद
साइबर अपराध होने की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अति शीघ्र दें सूचना,
शहर में साइबर अपराध जागरूकता हेतु पुलिस ने बनाए सेल्फी प्वाइंट
कैथल, 11 अक्टूबर ( ) हरियाणा पुलिस द्वारा अक्टूबर महीने को विशेष तौर पर साइबर जागरूकता माह के तौर पर मनाया जा रहा है। इसी साइबर जागरूकता माह में सभी डीएसपी, एसएचओ, चौंकी इंचार्ज द्वारा लोगों को विभिन्न माध्यमों से साइबर अपराधों के प्रत्येक तरीके या प्रत्येक बिंदु के प्रति जागरूक किया जा रहा है और साइबर अपराधों से बचने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। कैथल पुलिस द्वारा अब तक हजारों आमजन व विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जा चुका है। इसी क्रम में मंगलवार को कैथल पुलिस द्वारा वित्तीय लेनदेन करते समय लोगों को सजग रहने, साइबर अपराध से बचे रहने व साइबर अपराध होने की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 व राष्ट्रीय साइबर अपराध रिर्पोटिंग पोर्टल की वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर अति शीघ्र अपनी शिकायत दर्ज कराने के संबंध में जागरूक किया गया है। अभियान तहत जिला पुलिस ने आई एम साइबर स्मार्ट सेल्फी प्वाइंट के होर्डिंग लगा कर लोगों को राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 बारे जागरूक किया जा रहा है। कैथल पुलिस की इस मुहिम में आमजन बढचढ कर हिस्सा ले रहे है। पुलिस द्वारा पेहवा चौक, बस अड्डा, करनाल नाका ल जिला सचिवालय में आई एम साइबर स्मार्ट सेल्फी प्वाइंट के होर्डिंग लगाए गए है।
एसपी मकसूद अहमद ने आमजन को सचेत करते हुए कहा कि वित्तीय लेनदेन करते समय निम्न बातों का ध्यान रखें –
1. कभी भी अपना नेट बैंकिंग पासवर्ड, ओटीपी, एटीएम या फोन बैंकिंग पिन, पैन कार्ड के सीवीवी नंबर, समाप्ति तिथि किसी को ना बताएं, भले ही सामने वाला व्यक्ति अपने आप को बैंक का कर्मचारी या अधिकारी होने का दावा कर रहा हो।
2. हमेशा बैंक या कोई भी वित्तीय संस्थान कभी भी आपको फोन, एसएमएस व ईमेल करके आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता है।
3. ऑनलाइन लेनदेन करने के बाद हमेशा अपने ऑनलाइन सिस्टम से लॉग ऑफ करना ना भूलें।
4. ऑनलाइन बैंकिंग सेवा में लॉगिन करते समय हमेशा वर्चुअल कीबोर्ड का उपयोग करें।
5. सार्वजनिक कंप्यूटर, साइबर कैफे या साझा कंप्यूटर