देश

कैथल, एसपी मक़सूद अहमद व अन्य पुलिस कर्मचारी-अधिकारियों द्वारा अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि !!तस्वीरें देखें!!: जैस्ट जैस्ट की क़लम से

Ravi Press
=============
पुलिस लाईन में सुबह 8 बजे मनाया गया पुलिस शहीदी दिवस,
एसपी मकसूद अहमद व अन्य पुलिस कर्मचारी-अधिकारियों द्वारा अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि,
5 शहीदों के परिवारों को एसपी द्वारा किया गया सम्मानित,
पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर 10 दिन तक चलाए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम

कैथल, 21 अक्टूबर ( रवि प्रेस ) शुक्रवार 21 अक्टूबर की सुबह 8 बजे पुलिस लाइन कैथल में पुलिस स्मृति दिवस गौरवमयी तरीके से मनाया गया। जिसके दौरान देश के दुश्मनों व अपराधी तत्वों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद होने वाले भारत के 264 जवानों के नाम पढकर उन्हें याद किया गया। जिनमें पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान शामिल थे। एसपी मकसूद अहमद द्वारा देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा के लिए प्राणों की बाजी लगाने के लिए शहीदों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि इस अवसर पर एसपी मकसूद अहमद, डीएसपी रविंद्र कुमार सांगवान, डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल कुमार, डीएसपी कलायत सज्जन कुमार तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अमर शहीदों के बलिदान को याद कर पुलिस लाईन स्थित पुलिस स्मृति स्मारक पर पुष्प चक्र व फूल मालाएं अर्पित की गई। इस अवसर पर पुलिस के जवानों की टुकड़ी द्वारा शोक सलामी दी गई तथा बिगुलर द्वारा मातमी धुन बजाई गई, तथा वहां मौजूद सभी व्यक्तियों द्वारा अमर शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया। पीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 21 अक्टूबर 1959 के दिन केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल के बहादुर नौजवानों द्वारा हॉट स्प्रिंग्स, लेह-लद्दाख में देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हुए चीनी घुसपैठियों के साथ हुई मुठभेड़ में 10 जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था। तब से लेकर आज तक समस्त भारतवर्ष में 21 अक्टूबर को पुलिस शहीदी दिवस के रुप में मनाया जाता है। पुलिस लाईन स्थित शहीदी स्मारक पर पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद द्वारा देश की सीमा तथा अपराधी व असामाजिक तत्वों के साथ आंतरिक सुरक्षा के मध्य मुठभेड दौरान देश पर मर मिटने वाले पुलिस तथा अर्धसैनिक बल के अमर शहीदों को याद कर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।

प्रवक्ता ने बताया कि वेलफेयर इंस्पेक्टर लहणा सिंह द्वारा सभी शहीदों के नाम पढ़कर सुनाए गये। एसपी ने कहा कि हमें उन अमर शहीदों के बलिदान पर गर्व है, जिनके शौर्य के कारण न सिर्फ देश की सीमाएं सुरक्षित है, अपितु आतंकवादी व अन्य अपराधी तत्वों के साथ लोहा लेते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा को कायम रखने में सफलता हासिल की जा रही है, जिनके बलिदान के कारण आज हम सभी खुली हवा में सांस ले रहे है। इस अवसर पर एसपी द्वारा जवानों को संदेश दिया कि हमें उन अमर शहीदों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की सीमाओं व आंतरिक सुरक्षा के लिए जान की बाजी लगाने से पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होने कहा कि पुलिस व अर्धसैनिक बल में निष्ठापूर्वक कर्तव्य पालन करते हुए देश मर मिटने वाले जवानों का मनोबल व अदम्य साहस निरंतर बढ़ रहा है।


इस अवसर पर कल्याण निरीक्षक लहना सिंह, पुलिस लाइन प्रबंधक एस.आई. रामसिंह. टी.एस.आई. सतपाल, एसपी प्रवाचक एसआई रमेशचंद, सी.डी.आई. एचसी अजय, ओएचसी प्रवेश कुमार सहित जिला के सभी थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी व अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित

बॉक्स 1 : पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा जिला पुलिस विभाग कैथल के शहीद हो चुके 5 कर्मचारियों के परिजनों को विशेष तौर पर आमंत्रित करके शहीदों की याद में एक-एक कंबल स्मृति स्वरूप भेंट करते हुए एसपी द्वारा उनके सुख-दुख को सांझा करते हुए आश्वासन दिया गया कि संकट की किसी भी घड़ी में पुलिस विभाग सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा। पीआरओ ने बताया कि आज पुलिस शहीदी दिवस पर एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार 1989 में शहीद हुए रामसिंह निवासी जाजनपुर, 1992 में शहीद हुए कृपाल सिंह निवासी हरिगढ़ किंगन व शहीद गुलजार सिंह निवासी हाबड़ी, 13 अगस्त 2020 को कोरोना महामारी कारण शहीद हुए हेड कांस्टेबल विजय कुमार तथा 5 जून 2021 को कोरोना महामारी कारण शहीद हुए एस.पी.ओ. दलबीर सिंह निवासी रजनी कालोनी कैथल के परिजनों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया

बॉक्स 2 : पुलिस झंडा दिवस के रूप में भी मनाया गया दिवस:- पुलिस शहीदी दिवस पर 21 अक्टूबर को पुलिस झंडा दिवस के रूप में मनाते हुए पुलिस विभाग द्वारा कार्यालय उपायुक्त कैथल, कार्यालय पुलिस अधीक्षक, एसडीएम कैथल कार्यालय, डीएसपी ऑफिस, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, नागरिक अस्पताल कैथल, बस स्टैंड कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर पुलिस कर्मचारी-अधिकारी व अन्य नागरिकों को पुलिस फ्लैग डे के उपलक्ष में झंडे लगाए गये। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कैथल पुलिस द्वारा पुलिस शहीदी दिवस के उपलक्ष में 10 दिन तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।