देश

#कैथल, गन्ने का रेट बढ़ाने को लेकर जनवरी मे आंदोलन करेगी #भाकियू : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
===========
गन्ने का रेट बढ़ाने को लेकर जनवरी मे आंदोलन करेगी भाकियू:
कैथल
12दिसम्बर
( रवि प्रेस )

भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने 450 रुपए प्रति क्विंटल गन्ने का रेट करने की मांग उठाई है तो वहीं सरकार द्वारा ऐसा न करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने शुगर मिल कैथल के गेट पर जिला अध्यक्ष महावीर चहल नरड की अध्यक्षता मे धरना दिया।जिसमे युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट व प्रदेश उपाध्यक्ष होशियार गिल प्यौदा ने मुख्य तौर पर भाग लिया धरने के बाद भाकियू नेताओ ने शुगर मिल कैथल के प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश को मुख्यमञी मनोहर लाल खट्टर के नाम ञापन सौपा।

धरने को सम्बोधित करते हुए युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना व प्रदेश उपाध्यक्ष होशियार गिल पयौदा ने कहा कि गन्ना उत्पादक किसानों की गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग पिछले कई वर्षों से चली आ रही है।इस बार भारतीय किसान यूनियन मांग करती है।कि गन्ने का भाव सरकार 450 रुपए प्रति क्विटल करे। उन्होने कहा कि मशीन द्वारा कटाई किए गए गन्ने पर लगने वाली काट सरकार ने बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया था अब भाकियू की माग पर फिर से 5 फीसदी कर दिया है ।जबकि पंजाब में काट केवल 3 फीसदी है और महाराष्ट्र में ये काट 4.5 फीसदी है। उन्होंने कहा कि दो वर्ष पहले जहां गन्ने की लागत बंधाई पर बारह सौ रुपये प्रति एकड़ आती थी आज वह बढ़कर ढ़ाई हजार रुपए हो गई है।भाकियू जिला अध्यक्ष महावीर चहल नरड ने कहा कि इसी तरह गन्ना बिजाई 1500रुपए से बढ़कर साढ़े तीन हजार रुपये हो गई है। इसके अलावा गन्ने की गोड़ाई, छिलाई, खाद, दवाइयां अन्य कीटनाशक पदार्थों के दाम दोगुने हो चुके हैं।जबकि किसानों के गन्ने का भाव पिछले दो साल से वहीं अटका हुआ है। उन्होंने गन्ना निदेशक से गन्ने का भाव 450 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने की मांग की। हरियाणा सरकार गन्ना किसानों के साथ अन्याय कर रही है।

गन्ने का मौजूदा रेट प्रदेश में बेहद कम है जबकि हरियाणा में गन्ने का रेट पूरे देश में सबसे अधिक होता था लेकिन भाजपा ने सत्ता में आने के बाद गन्ने के मूल्य उचित वृद्धि नहीं की जिस कारण पंजाब में गन्ना का रेट 380 रुपए प्रति क्विटल है जबकि हरियाणा में केवल 362 रुपए है। उन्होंने सरकार से मांग की मौजूदा पिराई सत्र के लिए सरकार गन्ने का रेट बढ़ाकर 450 रुपए प्रति क्विटल करें और काट को पंजाब की तर्ज पर 3 फीसदी किया जाए।

भाकियू नेताओ ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने गन्ना का मूल्य मौजूदा पिराई सत्र में नहीं बढ़ाया तो भाकियू चढूनी जनवरी महीने मे सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड देगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी ओर 29 दिसंबर को पूरे प्रदेश मे गन्ने के रेट बढ़ाने की मांग को लेकर सभी मञियो के निवास पर धरने देकर उनका पुतला जलाया जायेगा।इस बैठक मे जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरनाम सिंह फरल,पिरथी कौल,केवल सिहं सिद्ध,सुरेश शर्मा बदराणा,महिपाल नैन,जैली चीका,कुलबतं फौजी,विक्रम दुसैण,नरेंद्र मागो माजरी,भाना राम सेगा,प्रिस बडैच,किनदर चीका,बलकार मलिक,जोगिंदर केलरम,महेन्द्र बिहान,नरेंद्र चदलाना,सोनू बामल,कुलदीप मलिक,सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।