देश

कैथल, गुरु नानक देव जी का 553वा प्रकाशोत्सव ऐतिहासिक गुरुद्वारा नीम साहब में बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया : रवि जैस्ट की क़लम से

Ravi Press
==========
गुरु नानक देव जी का 553वा प्रकाशोत्सव ऐतिहासिक गुरुद्वारा नीम साहब में बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया
कैथल
8 नवंबर
( रवि प्रेस )
गुरु नानक देव जी का 553वा प्रकाशोत्सव ऐतिहासिक गुरुद्वारा नीम साहब में बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया।भारी संख्या में संगतों ने श्री गुरु ग्रंथ साहब के आगे माथा टेका। और बड़ी श्रद्धा के साथ ऐतिहासिक गुरुद्वारा नीम साहिब के सभागार में आयोजित शब्द कीर्तन सुना । इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को बधाइयां दी। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नीम साहिब में संगत के लिए लंगर का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा में आए श्रद्धालुओं ने बातचीत में कहा कि आज हमें गुरु नानक देव जी के बताएं उपदेश पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने मानवता की सेवा करने का उपदेश दिया था और कहा कि सब मानव एक समान है इसलिए हमें गुरु नानक देव जी के बताएं मार्ग पर चलते हुए आपसी भाईचारा,स्नेह और सौहार्द को बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को भी गुरु नानक देव जी के बताएं उपदेश अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में गुरु नानक देव जी का 553 वा प्रकाश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।