देश

#कैथल, नाबालिगा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में सहायका गिरफ्तार : रवि जैस्ट की रिपोर्ट!

Ravi Press
===========
04 जनवरी
( रवि प्रेस )
नाबालिगा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में सहायका गिरफ्तार
महिला विरुध अपराधियों पर एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार लगाम कसते हुए नाबालिगा को नाबालिगा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में सहायका महिला आरोपी को चौकी अनाज मंडी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि चौकी अनाज मंडी पुलिस के सब इंस्पेक्टर मनबीर सिंह की टीम द्वारा नाबालिगा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व दुराचार करने के मामले में सहयोग करने वाली महिला आरोपी पिंकी को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि कैथल शहर की एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति की शिकायत अनुसार 27 अगस्त 2022 की रात को उसकी 13 वर्षीय नाबालिग व 24 वर्षीय बालिग लडकियों को अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर भगा ले गए थे। पुलिस द्वारा नाबालिगा बरामद की जा चुकी है। जिसकी मेडिकल जांच उपरांत दुराचार की पुष्टि हुई थी। पुलिस द्वारा मामले में रेप की धारा समेत अन्य धाराएं जोडते हुए जांच अमल में लाई गई। पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई के तहत नाबालिगा को वारसान के सुपूर्द किया जा चुका है।मामले में पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच दौरान आरोपिया पिंकी से पूछताछ दौरान सामने आया कि उसने पहले से गिरफ्तारशुदा आरोपी के साथ मिलकर नाबालिग लडकी को बहला फुसला कर भगाया था। पूछताछ उपरांत आरोपिया को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपिया को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।