देश

कैथल, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ख़रीदी गई गत दिवस तक 78 हज़ार 848 मीट्रिक टन धान : डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल

Ravi Press
===============
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी गई गत दिवस तक 78 हजार 848 मीट्रिक टन धान–जबकि गत वर्ष इस अवधि के दौरान खरीदी गई थी 678 मीट्रिक टन धान–अवशेषों में आग नहीं लगाकर करें फाना प्रबंधन :- डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल

कैथल, 4 अक्तूबर ( ) डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि गत दिवस तक जिला की विभिन्न मंडियों में खरीद एजैंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 78 हजार 848 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिला में 678 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई थी। खरीद एजैंसियों में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा सबसे अधिक 44 हजार 569 मीट्रिक टन धान खरीदी गई है।
उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में उचित प्रबंध भी किए गए हैं। अभी तक 78 हजार 848 मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली गई है। जिसमें से 44 हजार 569 मीट्रिक टन खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा, 21 हजार 755 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा और 12 हजार 524 मीट्रिक टन हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा खरीदी गई है। मंडियों से खरीदी गई धान का उठान भी किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि जिला की ढांड मंडी में 15 हजार 185, गुहला चीका मंडी 29 हजार 655 मीट्रिक टन, कैथल मंडी में 16 हजार 381 मीट्रिक टन, कलायत मंडी में 76 मीट्रिक टन, कौल मंडी में 405 मीट्रिक टन, पाई मंडी में 1687 मीट्रिक टन, पूंडरी मंडी में 9 हजार 484 मीट्रिक टन, रामथली में 2 हजार 76 मीट्रिक टन और सीवन मंडी में 3 हजार 899 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है।
बॉक्स: डीसी ने किसानों को फानें नहीं जलाने की करी अपील।
डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि धान की फसल की कटाई के बाद फसल के अवशेषों को आग न लगाएं, बल्कि इन अवशेषों से पशुओं के लिए चारा बनाएं या फिर भूमि में मिलाएं। फाना प्रबंधन करने वाले किसानों को एक हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि भी दिए जाने का प्रावधान सरकार द्वारा किया गया है।
एनीमिया दूर करने के लिए हरी पत्तेदार सब्जियों, नींबू, मौसमी, आंवला का करें सेवन :- डीसी
कैथल, 4 अक्तूबर ( ) डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत कुपोषण दूर भगाने के लिए सरकार ने एनीमिया मुक्त अभियान चलाया है। एनीमिया अर्थात शरीर में खून की कमी की समस्या का यदि