देश

कैथल, पंचायत समिति के वार्डों, सरपंच पदों, ग्राम पंचायतों के वार्डों में पिछड़ा वर्ग-ए की सीटों के आरक्षण का ड्रा ऑफ़ लॉट 28 व 29 सितम्बर को

Ravi Press
=========
कैथल व राजौंद के पंचायत समिति के वार्डों, सरपंच पदों, ग्राम पंचायतों के वार्डों में पिछड़ा वर्ग-ए की सीटों के आरक्षण का ड्रा ऑफ लॉट 28 व 29 सितम्बर को : डीसी

कैथल, 23 सितम्बर ( ) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि हरियाणा पंचायती राज (संशोधन) अध्यादेश, 2022 में किए गए प्रावधान अनुसार कैथल व राजौंद के पंचायत समिति के वार्डों, सरपंच पदों, ग्राम पंचायतों के वार्डों में पिछड़ा वर्ग-ए की सीटों का आरक्षण ड्रॉ आफ लॉट के माध्यम से किया जाएगा। कैथल में ड्रा ऑफ अलाट की प्रक्रिया 28 सितंबर को दोपहर बाद 3 बजे बीडीपीओ कार्यालय कैथल तथा राजौंद में ड्रा ऑफ लॉट की प्रक्रिया 29 सितम्बर को दोपहर 12 बजे बीडीपीओ कार्यालय राजौंद में की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति लॉट निकालते समय उपस्थित होकर लॉट की कार्यवाही देख सकता है।