देश

कैथल पुलिस तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वार अंतरराष्ट्रीय शांति और अहिंसा दिवस पर पैदल मार्च निकालकर हिंसा ना करने का दिया गया संदेश : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
===========
अंतरराष्ट्रीय शांति और अहिंसा दिवस पर पैदल मार्च निकालकर हिंसा ना करने का दिया गया संदेश
कैथल, 21 सितंबर () 21 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय शांति और अहिंसा दिवस पर जिला कैथल पुलिस तथा विधिक सेवा प्राधिकरण कैथल के कर्मचारियों द्वारा पैदल मार्च निकालकर हिंसा ना करने का संदेश दिया गया। जिला ए डी आर सेंटर कैथल से पैदल मार्च को सीजेएम दानेश गुप्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कैथल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पैदल मार्च जिला सचिवालय से पेहवा चौक तक गया, जिसमें ट्रैफिक एसएचओ एसआई रमेशचंद्र की अगुवाई में जिला पुलिस कर्मचारियों तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा हिस्सा लिया गया। इस अवसर पर सीजेएम दानेश गुप्ता ने कहा कि 21 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है। शांति का अर्थ हिंसा न होना नहीं है, बल्कि ऐसे समाज का निर्माण है जहां सभी को यह अहसास हो कि वे आगे बढ़ सकते हैं और फल-फूल सकते हैं, हमें एक ऐसी दुनिया का निर्माण करना है जहां सभी के साथ उनकी जाति, नस्ल, धर्म की परवाह किए बिना समान व्यवहार किया जाए।