देश

कैथल, फरल में हुए हत्या के मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर जांच में जुटी !!VIDEO!! : रवि जैस्ट की रिपोर्ट!

Ravi Press
===========
फरल में हुए हत्या के मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच में जुटी
कैथल हरियाणा
( रवि प्रेस )
पुंडरी के नजदीक फरल गांव में 5 दिसंबर की रात्रि एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने महज 48 घंटों में हत्या की गुत्थी सुलझा ते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कैथल के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक आशीष एक गैंग का सदस्य है। जिसने गड़ी ब्राह्मण निवासी सोनू से पटियाला के एक व्यापारी की हत्या की सुपारी ली हुई थी जिसके लिए तीन बदमाशों को हायर किया था जिसको लेकर आशीष जिले के गांव फरल में आया हुआ था और रात के समय शराब के ठेके पर पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसमें मृतक आशीष द्वारा पिस्तौल निकाल थी और तब नवदीप ने आशीष को गोली मारी थी।
वि ओ
पुलिस अधीक्षक के अनुसार गोहाना के बाली ब्राह्मण निवासी सोनू ने सोनीपत निवासी आशीष को पटियाला के एक व्यापारी की हत्या करने की सुपारी दी थी और आशीष ने इस काम के लिए गुरप्रीत, नवदीप, और शाहनवाज को हायर किया था जिसको लेकर वह फरल गांव में आया हुआ था और रात के समय शराब के ठेके पर पैसे के लेनदेन को लेकर आशीष और बाकी आरोपियों में झगड़ा हो गया जिस कारण नवदीप ने आशीष की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस अधीक्षक के अनुसार सुपारी देने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा
बाइट मकसूद अहमद पुलिस अधीक्षक कैथल