देश

कैथल, राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत किया गया विभिन्न शिविरो का आयोजन : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
=============
राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत किया गया विभिन्न शिविरो का आयोजन

कैथल, 21 सितम्बर, महानिदेशक आयुष हरियाणा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पोषण माह के तहत स्तनपान करवाने वाली महिलाओं, किशोरियों व गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं में कीड़ों से होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु जागरूकता के लिए एएचडब्लयुसी प्यौदा, राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल प्यौदा, एएएचडब्लयुसी सिसमोर, राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल सिसमोर मे शिविरो का आयोजन किया गया। शिविरों का शुभारंभ भगवान धनवंतरि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया गया।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. दिलबाग सिंह ने बताया कि आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक औषधियां दुषप्रभाव रहित हैं। होम्योपैथिक औषधियां गर्भवती महिलाओं व शिशुओं में सुगमता से ली जा सकती है। उन्होंने शिविर के माध्यम से आवाहन किया कि अधिक से अधिक लोग शिविर में उपस्थित होकर आयुष विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों से असाध्य रोगों की नि:शुल्क चिकित्सा करवाएं तथा नि:शुल्क औषधियां भी प्राप्त करें।

शिविर में आयुष विभाग के अनुबन्धित चिकित्सक द्वारा रोगियों की जांच की गई तथा गर्भवती महिलाओं, किशोरियों व नवजात शिशुओं को आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक औषधियों के इस्तेमाल के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ-साथ योग सहायको द्वारा गर्भवती महिलाओ को योग सिखाया गया और रोगो से बचाव हेतु और निरोग रहने के लिए आसन व प्राणायाम करवाए गए।

इस अवसर पर डॉ. राजेन्द्र कुमार, सवितां, डॉ. प्रमोद कुमार, नरेश कुमार, डॉ. जीतेन्द्र गिल, प्रदीप कुमार ,डॉ. सुशील जागलान, सतीश कुमार डॉ. शीव कुमार, अजीत आयुर्वेदिक, रोबीन, सोनू योग, डॉ. सुशील कुमार, जय भगवान, संदीप चहल आदि मौजूद रहे