देश

कैथल : वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अनीता ढुल बढसिकरी ने शमशेर कुंडू कैलरम के सुपौत्र होने की खुशी में सूद हॉस्पिटल पहुंचकर आशीर्वाद दिया!

कलायत विधानसभा की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अनीता ढुल बढसिकरी व कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेश अम्बरसर ने आज टीम सदस्य एवं खास समर्थक शमशेर कुंडू जी कैलरम के आज सुपौत्र होने की खुशी में सूद हॉस्पिटल कैथल में पहुंचकर आशीर्वाद दिया।

कलासर गांव में अपने खास समर्थक स्व. बूटा सिंह जी की सुपौत्री की शादी समारोह में पहुंचकर आशीर्वाद दिया।
इस दौरान सरपँच चांदी राम जी के निवास पर जलपान लिया।

कैलरम में सुरेश जी की सुपुत्री की शादी में पहुंचकर आशीर्वाद दिया व परिवार को बधाई दी।

गांव सेगा व कलायत में दुःख सुख में शामिल हुए। इस मौके पर होशियार सिंह जी सेगा के निवास पर जलपान भी लिया।

नरवाना हल्के के गांव मोहलखेड़ा में राजेन्द्र दुमाडा जी के सुपुत्री की शादी में शिरकत की।

सूद हॉस्पिटल में हरियाणा पुलिस में हैड कांस्टेबल परमजीत सिंह पम्मी निवासी ढूंढ़वा को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर आशीर्वाद दिया।