देश

कैथल, श्री खाटु श्याम एवम सालासर सेवा मण्डल द्वारा स्व. शमशेर सिंह सुरजेवाला की स्मृति में निःशुल्क बस यात्रा खाटु श्याम एवं सालासर धाम के लिये रवाना हुई!

Ravi Press
============
संस्था द्वारा किए जा रहे धार्मिक एवं सामाजिक कार्य सहरानीय है : बहादुर सैनी
पूर्व मंत्री स्व. शमशेर सिंह सुरजेवाला की स्मृति में 15वीं निःशुल्क बस सेवा को दी प्रमुख समाजसेवी बहादुर सैनी ने हरी झंडी
श्री खाटू श्याम एवं सालासर सेवा मंडल ने कहा कि हर महीने निःशुल्क बससेवा रहेगी निरंतर सुचारू रूप से अग्रसर

कैथल, 18 सितंबर 2022
श्री खाटु श्याम एवम सालासर सेवा मण्डल द्वारा स्व. शमशेर सिंह सुरजेवाला की स्मृति में 15वीं निःशुल्क बस यात्रा सुबह पेहवा चौंक से खाटु श्याम एवं सालासर धाम के लिये रवाना हुई। यह बस आज सुबह 04:00 बजे लालालाजपत राय कॉप्लेक्स से बाबा खाटू श्याम मंदिर व सालासर धाम के दर्शन करने राजस्थान के लिए रवाना हुई। जिसमें लगभग 66 भक्तजन उपस्थित थे। यात्रा का शुभारम्भ प्रमुख समाजसेवी बहादुर सैनी ने हरी झड़ी दिखाकर किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि संस्था द्वारा किये जा रहे सामाजिक एवं धार्मिक कार्य सहरानीय है।

मैं बधाई देना चाहता हूं संस्था के सभी सदस्यों को जिन्होंने बुजुर्गों की सेवा भाव के लिए इस मुहिम को चलाया हुआ है। इनकी निस्वार्थ भाव से की जा रही सेवा के लिए सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। संस्था के प्रधान मनोज सिंगला एवं कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र मित्तल ने बताया कि संस्था द्वारा अन्य धार्मिक स्थानो पर भी बस चलाने की योजना है। उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र खाटु श्याम धाम (राजस्थान) में भव्य धर्मशाला का निर्माण करवाने एवम शहर में बाबा श्याम का भव्य जागरण करवाने की योजना भी है।

संस्था के चेयरमैन अशोक मित्तल एवं मुख्य संरक्षक धर्मवीर कैमिस्ट ने बताया कि लगभग सभी भक्तजन प्रथम बार खाटू श्याम एवं सालासर धाम की यात्रा कर रहे है। यह सेवा निरन्तर जारी रहेगी। संस्था के सभी सदस्यों ने समाजसेवी बहादुर सैनी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस अवसर पर कपिल गोयल, सचिन गर्ग, राहुल गर्ग, हंसराज ग्राक, सुशील टक्कर, संजीव शर्मा,जितेंद्र सीकरी, सुभाष सैनी व संस्था के सभी सदस्य व सभी भक्तजन विशेष रूप से उपस्थित रहे।