देश

कैथल, सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतू लेन ड्राईविंग में चलने के नियमों का उंल्लघना करने पर भारी वाहनों के किए चालान : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
===============
कैथल हरियाणा
( रवि press )
सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतू लेन ड्राईविंग (बाँई लेन) में चलने के नियमों की उंल्लघना करने पर भारी वाहनों के किए चालान

पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद के निर्देश अनुसार कार्य करते हुए एसएचओ ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर रमेशचंद्र ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लेन ड्राईविंग (बाँई लेन) में चलने व सही साइड में न चलने के नियमों की उंल्लघना करने वाले 110+30 भारी वाहनो के चालान किए। एसपी द्वारा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन हेतू भारी वाहन व गति प्रतिबन्धित (निर्धारित गति सीमा) वाहन के लिए लेन ड्राईविंग (बाँई लेन) निर्धारित करने व बाँई लेन में चलने हेतू वाहन चालकों को जागरूक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतू पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश हुए है। पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए हुए है कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात के नियमों की पालना दृढ़ता से करवाई जाए।

मोटर वाहन अधिनियम-2017 की धारा 4 के भाग 5 के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में ना चलकर नियमों की उल्लंघना करने पर आज भारी वाहनों के चालान किए गए। इस मौके पर एसएचओ ट्रैफिक ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय वह यातायात नियमों का पालन करें। जब भी हाईवे या सड़क पर चलें तो ट्रक को अपनी लेन में ही चलाएं। इससे हादसा होने की संभावना न के बराबर रहती है। अक्सर देखने में आता है कि चालक ट्रक एक लेन से दूसरी लेन में गाड़ी को अचानक ले जाते हैं। यह बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। दूसरे वाहन उनसे टकराने की संभावना रहती है। ऐसा करके वह न केवल अपनी बल्कि दूसरे लोगों की जान को भी जोखिम में डालते हैं। यदि किसी वाहन को ओवरटेक करके दूसरी लेन में जाना भी पड़ जाए तो आगे निकलते ही तुरंत अपनी लेन में आ जाएं। एसएचओ ने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों का चालान करने के अभियान आगे भी जारी रहेगा