देश

कैथल, सांसद नायब सिंह सैनी ने गांव खनौदा के उदासीन आश्रम को दिए 11 लाख रुपये : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
=======
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हुआ है आत्म निर्भर–हर वर्ग के कल्याणार्थ किया गया है कार्य : सांसद नायब सिंह सैनी
सांसद नायब सिंह सैनी ने गांव खनौदा के उदासीन आश्रम को दिए 11 लाख रुपये

कैथल, 26 सितम्बर ( ) सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में संत, महात्मा, क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने स्वाभिमान की चिंगारी पैदा की, जो आगे चलकर स्वतंत्रता व स्वराज की मशाल बनकर उभरी और 1947 में हमने आजादी प्राप्त की। स्वाभिमान और स्वतंत्रता के बाद अब देश स्वावलंबन के रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। क्रांति और बलिदान की अमर गाथा को जीवंत करने तथा भारत की विविधता और अनूठी विशेषताओं को प्रदर्शित करने के लिए स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर शुरू हुए आजादी के अमृत महोत्सव को जन-भागीदारी की भावना के तहत जन-उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।


सांसद नायब सिंह सैनी गांव खानौदा के शिव मंदिर उदासिन आश्रम में बतौर मुख्यातिथि एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सांसद नायब सिंह के पहुंचने पर उन्हें श्रद्घालुओं ने पुष्प गुछ देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सांसद नायब सिंह सैनी ने शिव मंदिर उदासिन आश्रम को 11 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर मौजूद रहे। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्म निर्भर हुआ है। सरकार द्वारा हर वर्ग के कल्याणार्थ कार्य किए जा रहे हैं, जिससे प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हो रहा है। केंद्र व राज्य सरकार हमेशा बुलंद हौंसले के साथ बुलंद फैसले ले रही है। देश में धारा 370, राम मंदिर, तीन तलाक, नागरिकता अधिनियम जैसे महत्वपूर्ण निर्णय काफी लंबे अरसे से अटके हुए थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने इन सबको पूरा करके ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए मामलों को सुलझाया है। इन फैसलों से देश वासियों की वर्षों से लंबित मांगे पूरी हुई है और देश का मान विश्व पटल पर बढ़ा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को योजनाओं के माध्यम से मजबूत करने का काम किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों तक 6-6 हजार रुपये पहुंचाकर किसानों को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। आपके पास कोई भी गुण है, कला है या स्किल है, उसका लाभ उठाते हुए अपने देश के अंदर जरूरत के सामान का उत्पादन करना है। इस तरह से हम आत्मनिर्भर बन जाएंगे। इससे रोजगार पैदा होंगे इससे हम आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। इस तरह से हमारा देश आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, प्रेम हंस ज्ञानेश्वर, गुरू भगत सिंह, महंत महेश मुनी, विशाल दास, शरण दास, गणेश दास, मनीष कठवाड़, गुरनाम सिंह, खरैती लाल सिंगला, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।