देश

कैथल, स्कूल के बच्चो को ट्रैफ़िक नियमों से करवाया अवगत : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
=============
स्कूल के बच्चो को ट्रैफिक नियमों से करवाया अवगत
कैथल

( रवि प्रेस )
पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी कैथल मकसूद अहमद के निर्देशानुसार, ट्रैफिक एसएचओ सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र की टीम द्वारा चंदाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सड़क पर सुरक्षा को लेकर लेक्चर दिया गया। जिस लेक्चर के दौरान एसएचओ ट्रैफिक बारे जानकारी देते हुए बताया कि लाखों लोग अपनी जिन्दगी को हर वर्ष सड़क दुर्घटना गँवा देते है जिसका एक ही कारण, ट्रैफिक नियमों की पालना ठीक से नही करना या ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही, जिस लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटना में लाखों लोग मारे जाते है। हमें ट्रैफिक नियमों के प्रति सक्रिय होकर नियमों की पालना करनी चाहिए ।

पुलिस का चालान करने मुख्य उद्देश्य यही है कि लोग ट्रैफिक नियमों बारें खुद को जागरूक करे और ट्रैफिक नियमों की पालना करें । ट्रैफिक एसएचओ ने जानकारी देते हुए कहा कि बताया कि माता-पिता 18 वर्ष से कम की आयु के बच्चों को मोटरसाइकिल या अन्य व्हीकल इत्यादि चलाने के लिए ना दे क्योकि इससे आपको और आपके बच्चो व दूसरों को खतरा रहता है और ड्राइविंग सीखते समय अपनी कार के पीछे एल का निशान जरूर लगाएं और वाहन का प्रयोग करते समय दो पहिया वाहन पर हेलमेट और चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें क्योंकि यह दो सुरक्षा कवच वाहन चलाते समय किसी प्रकार से असुविधा के कारण दुर्घटना हो जानें पर अपनी जिन्दगी को बचाते है अधिकतर इन दोनो सुरक्षाकवच से जिंदगी बच जाती है ।

इसके अलावा कहा कि कोई भी व्यक्ति वाहन चलाते समय अपने साथ लिये अन्य सवारी को भी सुरक्षा कवच हेलमेट का प्रयोग करवाए । उन्होंने कहा कि स्पीड लिमिट में वाहनों का प्रयोग करें, ट्रैफिक चिन्ह व नियमों की पालना करके खुद सुरक्षित व दूसरों को सुरक्षित भी रखें