देश

कैथल, ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में डिप्टी स्पीकरण रणवीर सिंह गंगवा फहराएंगे ध्यज : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
=============
·
जिला में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा कलायत की अनाज मंडी में–उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम पुलिस परिसर कैथल और उपमंडल गुहला-चीका में होंगे आयोजित–जिला स्तरीय कार्यक्रम में डिप्टी स्पीकरण रणवीर सिंह गंगवा फहराएंगे ध्यज–उपमंडल कैथल में विधायक एवं चेयरमैन रामकरण करेंगे ध्वजारोहण, जबकि गुहला-चीका उपमंडल में विधायक रामकुमार कश्यप बतौर मुख्यातिथि करेंगे ध्वजारोहण :- डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल

कैथल, 12 अगस्त ( ) डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह अनाज मंडी कलायत परिसर में मनाया जाएगा, जिसमें हरियाणा के डिप्टी स्पीकरण रणवीर सिंह गंगवा ध्वजारोेहरण करेंगे और परेड़ में शामिल टुकडि़यों की सलामी लेंगे। इससे पहले शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुष्प चक्र भी चढ़ाएंगे। जानकारी के क्रम में उन्होंने बताया कि उपमंडल कैथल में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोेह पुलिस लाईन परिसर में मनाया जाएगा, जिसमें विधायक एवं शुगरफेड के चेयरमैन रामकरण ध्वजारोहरण करेंगे तथा परेड़ की सलामी लेंगे। इसी प्रकार उपमंडल गुहला-चीका में विधायक रामकुमार कश्यप ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। सभी कार्यक्रमों के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां अंतिम चरण में है।

डीसी ने बताया कि कई दिन से विभिन्न टुकडि़यों की रिहर्सल संबंधित स्थानों पर की जा रही है। विभिन्न सरकारी तथा निजी स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दृष्टिगत रिहर्सल की जा रही है। कलायत की अनाज मंडी में फुल ड्रैस फाईनल रिहर्सल 13 अगस्त को होगी। उपमंडल कैथल की फुल ड्रैस फाईनल रिहर्सल पुलिस लाईन मैदान में ही 13 अगस्त को होगी। सभी मुख्य द्वारों को सजाने के लिए संबंधित नगर पालिका और नगर परिषद की डयूटी लगाई गई है। जन स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी स्वच्छ पेयजल के साथ-साथ अस्थाई शौचालय स्थापित करने की रहेगी। बिजली वितरण निगम निर्बाध रूप से बिजली की सप्लाई रखेंगे। मुख्य मंच पर अर्थिंग की व्यवस्था भी रहेगी, ताकि साउंड सिस्टम सुचारू रूप से काम करता रहे। पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

डीसी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूप रेखा और तैयारी के लिए आयोजित बैठक में पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। साफ-सफाई के लिए नगर परिषद और नगर पालिकाओं को कहा गया है। रंगोली इत्यादि का कार्य डीपीओ व शिक्षा विभाग द्वारा आपसी तालमेल के साथ किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग संबंधित सड़कों को दुरूस्त करेंगे,जबकि कृषि, बागवानी, पंचायती राज संस्थाएं एजैंडा में समाहित जारी निर्देशों के तहत कार्य करेंगे। प्रचार-प्रसार का

कार्य जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी द्वारा किया जाएगा।
बॉक्स:- डीसी ने यह भी कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा महोत्सव मनाने के तहत सभी विभागों को पहले ही आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। झंडा वितरण इत्यादि के लिए सीईओ सुरेश राविश को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला के लोगों से अपील की गई है कि वे 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा उत्सव बड़े धूमधाम से मनाएं। अपने घरों, दुकानों, संस्थानों आदि स्थानों पर तिरंगा निर्धारित मापदंड के तहत लगाया जाना चाहिए।

बॉक्स:- स्वतंत्रता दिवस भव्य और शानदार तरीके से मनाया जाए। इस विषय को लेकर शुक्रवार को एसडीएम ब्रह्म प्रकाश ने अपने कार्यालय में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि एजैंडा अनुरूप सौंपी गई डयूटी तत्परता और सावधानी के साथ कार्य रूप में परिणत करें। शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाने की व्यवस्था निर्धारित मापदंड के तहत की जाए। सीटिंग प्लान भी बेहत्तर ढंग से होनी चाहिए। इस बैठक में सीईओ जिप सुरेश राविश, डीएसपी विवेक चौधरी,डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, डीईओ शमशेर सिरोही आदि मौजूद रहे।