देश

#कैथाल, वर्ष 2022 दौरान ट्रैफ़िक पुलिस यातायात ने ट्रैफ़िक नियमों की उल्लंघना करने के मामले में किए 40662 चालान : रवि जैस्ट की रिपोर्ट!

Ravi Press
==================
कैथाल
05 जनवरी
( रवि प्रेस )
वर्ष 2022 दौरान ट्रैफिक पुलिस यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालो पर रही सख्त
ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने के मामले में किए 40662 चालान
2 करोड़ 79 लाख 54 हजार 200 रुपयों का लगाया जुर्माना
मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट पर पुलिस की रही पैनी नजर
बुलेट के 219 चालान करके लगाया 24 लाख 15 हजार रुपए का जुर्माना
यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों से पुलिस सख्ती से आएगी पेशः- एसपी मकसूद अहमद


एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा जहां पर ट्रैफिक नियमों की पालना बारे समय समय पर जागरूकता प्रोग्राम किए जाते है, वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक नियमों की पालना न करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कड़ी निगरानी रख रही है। इस बारे पूर्ण जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अलग अलग टीम बना कर पुलिस द्वारा ऐसे चालकों के चालान किए गए। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर वर्ष 2022 के आंकड़ों पर जाए तो ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने के मामले में 40662 चालान करके चालको से 2 करोड़ 79 लाख 54 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस द्वारा मुख्य रुप से बिना हेलमेट के 2796, ओवर स्पीड के 1369, बिना सीट बैल्ट के 1345 शराब पीकर ड्राईविंग के 187, ड्राईविंग करते समय मोबाईल प्रयोग के 127 तथा अडंर-एज के 86 चालान किए गए है। उपरोक्त सभी चालान आमजन के जानमाल की सुरक्षा के है। प्रवक्ता ने बताया कि बुलेट बाईक से पटाखे की आवाज निकालकर क्षेत्र में दहशत पैदा करने वाले तथा मोडिफाईड साईलैंसर युक्त बुलेटो पर पुलिस पैनी नजर रखने के कारण सडक़ पर साईलैंसर की मार्फत पटाखे की आवाज निकालने अथवा मोडिफाईड साईलैंसर युक्त बुलेट बाइकों में भारी गिरावट आई। पुलिस द्वारा बुलेट के 219 चालान किए गए है और जिनसे 24 लाख 15 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि एसपी द्वारा जिला पुलिस को यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हुए है।

बाक्सः- एसपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य चालान काटने का नही है बल्कि सडको पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करके आमजन की जिंदगी बचाना है। वर्ष 2022 में भी जिला पुलिस द्वारा ट्रैफिक रूल्स का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती गई और भविष्य में भी किसी प्रकार की नरमी न बरतते हुए सख्ती आगे भी जारी रहेगी। एसपी ने कहा कि पुलिस आमजन की जानमाल की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है और आमजन को भी चाहिए कि एक जिम्मेवार व समझदार नागरिक होने के नाते ट्रैफिक नियमों की पालना करके सड़क सुरक्षा के अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दे। एसपी ने कहा कि आमजन यातायात के नियमों की पालना केवल पुलिस चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी व अपने परिवार की जिंदगी को सुरक्षित रखने के लिए करे। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि भविष्य में भी यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी।