देश

कोटा में हाजियों से भरी बस पर जयपुर जाते वक़्त पथराव हुआ : वीडियो

TRUE STORY
@TrueStoryUP
हज को जा रहे थे बस में सवार लोग, हवाई अड्डे से पहले ही अचानक पथराव से सहम गए.. कई लोग जख्मी

कोटा में हाजियों से भरी बस जयपुर जाते वक्त बस पर पथराव हो गया। बस में सवार लोगो का कहना था की किसी से कोई विवाद नही था, बस पर “हजयात्रा” का फ्लेक्स लगा था जिसे देखते ही कुछ लोगो ने पथराव कर दिया।आरोपी भाग निकले।

TRUE STORY
@TrueStoryUP
हैदराबाद में SUV ने बच्ची को कुचला… पल भर में मासूम की सांसे टूट गई

3 साल की बच्ची को पार्किंग में सुलाकर मां काम ढूंढने निकली थी, पुलिस ने केस दर्ज किया

हैदराबाद में एक SUV ने 3 साल की सोती हुई बच्ची को कुचल दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना दोपहर एक अपार्टमेंट की पार्किंग में हुई। बच्ची की मां कविता (22 साल) ने हयातनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हरि राम कृष्ण के खिलाफ केस दर्ज किया है।

आरोपी ने पहले बच्ची पर कार चढ़ाई, फिर रिवर्स की…
इस घटना CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि बच्ची पार्किंग में एक किनारे सो रही है। तभी एक SUV बच्ची की तरफ आती है। ड्राइवर सीधे बच्ची पर कार चढ़ा देता है। तुरंत ही वह कार को रिवर्स कर लेता है।

कर्नाटक से दो बच्चों को लेकर हैदराबाद आई थी मां…
हयातनगर पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि कविता कर्नाटक के गुलबर्गा से काम की तलाश में हैदराबाद आई थी। वह अपने 6 साल के बेटे बसवा राजू और 3 साल की बेटी लक्ष्मी को साथ लाई थी। बुधवार सुबह करीब 8 बजे वह हयातनगर की लेक्चरर्स कॉलोनी की एक अंडर-कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में काम ढूंढने पहुंची।

धूप की शिद्दत से परेशान होकर पार्किंग में सोई थी बच्ची…

दोपहर 2:30 बजे तीनों ने खाना खाया।दोपहर की धूप बच्ची से बर्दाश्त नहीं हुई, तो मां ने उसे पास के बालाजी आर्केड अपार्टमेंट के बेसमेंट में सुला दिया और खुद बेटे को लेकर काम ढूंढने चली गई। बच्ची की मां ने दोपहर 3 बजे पुलिस को बताया कि एक SUV ने उसकी बच्ची को कुचल दिया है। मां ने कहा कि बच्ची के सिर पर चोटें आई थीं, जिनके चलते बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बच्ची पर चादर पड़ी थी, मुझे वह दिखी ही नहीं…
आरोपी ने पुलिस को बताया कि यह सिर्फ एक हादसा है। जब वह दोपहर में घर लौटा तो अपने पार्किंग स्पॉट पर कार पार्क करने लगा। इस दौरान वह सोती हुई बच्ची को देख नहीं पाया क्योंकि उसके ऊपर चादर पड़ा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *