सेहत

कोरोना के नए वैरिएंट EG.5.1 को देख वैज्ञानिकों के उड़े होश, कोरोना वायरस ने नए रूप में जन्म लिया : ख़ास रिपोर्ट

ब्रिटेन में एक बार फिर कोरोना के नए वैरिएंट ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। कोरोना के इस नए वैरिएंट को EG.5.1 के नाम से जाना जा रहा है।

कोरोना वायरस एक ऐसी महामारी कि जिसको रहती दुनिया तक भूलाया नहीं जा सकेगा। वैसे तो विश्व स्वास्थ संगठन ने यह घोषणा कर दी थी कि कोरोना वायरस का ख़तरा अब समाप्त हो चुका है, लेकिन ब्रिटेन के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि कोरोना वायरस का ख़तरा अभी टला नहीं है और एक नए रूप में इस वायरस ने जन्म ले लिया है। यह वैरिएंट ओमीक्रॉन से आया है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ट्रेडोस ने कहा कि लोग टिंकू और पूरे संक्रमण से बहुत सुरक्षित हैं लेकिन लोगों को अपनी सतर्कता में कमी नहीं आने देनी चाहिए। इस बीच ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने कहा कि यूनाइटेड किंगडम में कोविड-19 का एक नया वैरिएंट तेज़ी से फैल रहा है। इससे देश के स्वास्थ्य अधिकारियों में चिंता बढ़ गई है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, वैरिएंट EG.5.1 का उपनाम Aris है। कोरोना का यह नया वैरिएंट ओमीक्रॉन से आया है, जो ब्रिटेन में तेज़ी से फैल रहा है और इसे पहली बार पिछले महीने ब्रिटेन में देखा गया था। यूकेएचएसए की एक रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। एजेंसी ने कहा कि रिपोर्ट रेस्पिरेटरी डेटामार्ट सिस्टम के माध्यम से दर्ज की गईं। रिपोर्ट में 4,396 सैंपल में से 3.7 फ़ीसदी को कोविड-19 दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है। यूकेएचएसए के टीकाकरण प्रमुख ने कहा कि हम देश में कोरोना वायरस के मामलों पर नज़र रख रहे हैं। वहीं कोरोना वायरस पर नज़र रखने वाले कुछ वैज्ञानिकों ने इस नए वैरिएंट को अब तक का सबसे ख़तरनाक बताया है। इसकी वजह यह है कि ब्रिटेन में कोरोना के ताज़ा आंकड़ों में इस नए वैरिएंट के मरीज़ों की संख्या 14.6 फीसदी हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि इस वैरिएंट के मुख्य फीचर्स ओमीक्रॉन के समान हैं। जैसे कि गले में ख़राश, नाक बहना, बंद नाक, छींकें आना, सूखी खांसी, सिरदर्द, कफ वाली खांसी, मांसपेशियों में दर्द और सूंघने की शक्ति कमज़ोर होना।

 

Sarwar 🌐
@ferozwala
#CDC: New COVID-19 #Omicron Subvariant ‘Eris’ Spreading Rapidly in US

According to health authorities in the #US & #UK, a new subvariant of COVID-19 Omicron known as EG.5, or colloquially as “Eris,” has become the dominant strain in both countries.
The latest data from the US Centers for Disease Control and Prevention (CDC) on August 5 showed that EG.5 is responsible for between 14-21% of new COVID-19 cases in the US. While that’s not a majority, it’s the largest among a slew of other Omicron subvariants, including the XBB.1.5 subvariant that dominated the US outbreak in the spring of 2023.
The foll