खेल

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अलीगढ निवासी रिंकू सिंह की अविश्वसनीय पारी के बूते गुजरात टाइटन्स को हराया!

जीत के लिए 205 रन का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह की अविश्वसनीय पारी के बूते गुजरात टाइटन्स को हरा दिया है.

रिंकू सिंह ने अंतिम पांच गेंद में लगातार पांच छक्के मारे. वो 21 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद रहे.

केकेआर को अंतिम ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे.

रिंकू सिंह की इस पारी से टीम ने 207 रन बनाकर यह मैच तीन विकेट से जीत लिया.

गुजरात टाइटंस को राशिद ख़ान की ली गई हैट्रिक भी काम न आई.

गुजरात टाइटंस की पारी

इससे पहले, अंतिम दो ओवरों में विजय शंकर के पांच छक्कों की बदौलत गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य रखा था.

आईपीएल का 13वां मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टॉस जीत कर गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था.

रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने गुजरात की पारी की शुरुआत की थी.

बता दिन कि रिंकू सिंह अलीगढ के रहने वाले हैं, यहाँ उनके साथ में किरकेट खेलने वाले उनके बहुत से साथी हैं, रिंकू सिंह जिस दिन मैच खेलते हैं अलीगढ के लोग अपने टीवी से दूर नहीं होते हैं, अपने शहर के खिलाडी को खेलते देख कर लोग खुश होते हैं और उनके अच्छे खेल के लिए दुआ करते हैं