Uncategorized

कौन जान से मारना चाहता है भारतीय ट्रायबल पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भाई मईडा को : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

आखीर कौन जान से मारना चाहता है भारतीय ट्रायबल पार्टी बिटीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भाई मईडा! को, आखीर किसने भेजा विजय मईडा को वो अज्ञात धमकीं भरा पत्र, फीर विजय भाई मईडा ने कुशलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक को दिया लिखीत में एक परिवाद, राजस्थान के दक्षिणांचल बांसवाड़ा में उभरक आज रही भारतीय ट्रायबल पार्टी बिटीपी के कदमों को रोकने के लिए अब अज्ञात शत्रु जान से मारने की धमकी भरा पत्र पंहुचा कर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय के राजनीतिक कदमों को! आखिरकार कौन रोकने का प्रयास कर रहा है !

आज हम राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में भारतीय ट्रायबल पार्टी बिटीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भाई मईडा ने ने प्रेस नोट के माध्यम से यह जानकारी दी की दिनांक 11 01 2023 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा बंद लिफाफे में धमकी भरा पत्र दिया गया जिसकी कार्यवाही के लिए पुलिस उप अधीक्षक कुशलगढ़ को अज्ञात लोगों के खिलाफ परिवाद दर्ज करवाया गया है पत्र में संवैधानिक अधिकारों तथा क्षेत्र के मुद्दों को नहीं उठाने का जिक्र करते हुए बंद करने का जिक्र किया गया है नहीं तो जान से मारने की धमकी दी गई l

मैं पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व भी मेरे पास है और पार्टी के मेनिफेस्टो में भी संवैधानिक अधिकारों , शोषण अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना प्रजातांत्रिक अधिकार हैं कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मेरी आवाज को दबाना चाहते हैं लेकिन यह संभव नहीं है मैं एक सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़ा हुआ हूं लगातार संवैधानिक अधिकारों और अन्याय अत्याचार और शोषण तथा क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों को लेकर आवाज उठाने का काम करता रहूंगा मुझे मेरी जान की परवाह नहीं है,

यह लोकतंत्र में बहुत बड़ी दुखद बात है की जनता और समाज के अधिकारों की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है मुझे डराने के लिए यह चिट्ठी लिखी गई है लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं सदैव क्षेत्र की समस्याएं तथा संवैधानिक अधिकारों को लागू करवाने की बात करता रहूंगा अर्थात मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं मुझे समय-समय पर गांव देहात में घूमना पड़ता है उक्त विषय को ध्यान में रखते हुए पुलिस उप अधीक्षक कुशलगढ़ को परिवाद दर्ज करा दिया गया है l