दुनिया के सबसे अमीर शख़्स एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चुनाव की रेस में लगे भारतीय अमेरिकी नेता विवेक रामास्वामी के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है.
विवेक रामास्वामी रिपब्लिकन पार्टी के नेता हैं जो आगामी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.
इसी दिशा में वह तमाम टीवी चैनलों को इंटरव्यू देने के साथ-साथ जनसभाओं में शामिल हो रहे हैं.
पिछले 24 घंटों में एलन मस्क ने दो बार विवेक रामास्वामी के समर्थन में ट्वीट किया है.
पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि वह एक प्रबल दावेदार हैं.
वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि विवेक रामास्वामी अपने विचारों को खुलकर प्रकट करते हैं.
विवेक रामास्वामी ने अमेरिकी प्रांत आयोवा में एक जनसभा के दौरान खुलकर अपने विचार रखे हैं.
विवेक रामास्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा है –
ईश्वर वास्तविक है.
जेंडर दो होते हैं.
मानव समृद्धि के लिए जीवाश्म ईंधन ज़रूरी है
रिवर्स रेसिज़्म ही रेसिज़्म है
खुली सीमा कोई सीमा नहीं होती.
माता-पिता अपने बच्चों की शिक्षा तय करते हैं.
TRUTH.
1. God is real.
2. There are two genders.
3. Human flourishing requires fossil fuels.
4. Reverse racism is racism.
5. An open border is no border.
6. Parents determine the education of their children.
7. The nuclear family is the greatest form of governance known to… pic.twitter.com/O4LvE014gW— Vivek Ramaswamy (@VivekGRamaswamy) August 17, 2023